रैंप पर उतरी ये कोई प्रोफेशनल मॉडल नहीं, गाजियाबाद की एडीएम हैं, फोटोज देख कह उठेंगे-वाह

गाजियाबाद की एडीए ऋतु सुहास को आपने एडमिनिस्ट्रेटिव काम करते तो बहुत बार देखा होगा लेकिन क्या कभी उनकी रैंप पर कैटवॉक देखी हैं.

ऋतु सिंह | Updated: Dec 24, 2022, 09:30 AM IST

1

प्रशासनिक अधिकारी के साथ ही ऋतु मॉडलिंग में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं. ऋतु उत्तर प्रदेश सरकार के खादी ग्रामोद्योग विभाग के प्रचार-प्रसार के लिए रैंप पर उतरती हैं. खादी के लिए ही उन्होंने मॉडलिंग शुरू की है.

2

यूपी सरकार में PCS अधिकारी ऋतु सुहास मौजूदा समय में ADM गाजियाबाद हैं. ऋतु ने साल 2003 बैच की पीसीएस हैं. बता दें कि ऋतु सुहास मिसेज इंडिया-2019 विनर रही हैं. 
 

3

ऋतु सुहास के पति गौतमबुद्ध नगर के मौजूदा जिलाधिकारी सुहास एलवाई हैं और वह आईएएस होने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी भी हैं. पिछले दो पैरा ओलंपिक में उन्होंने पदक हासिल किए हैं.

4

ऋतु  ने आज जो मुकाम पाया है उसके लिए बहुत मेहनत की थी. फाइनेंसियली उन्हें स्टूडेट टाइम में बहुत दिक्कत थी. वह ट्यूशन बढ़ाकर अपनी जरूरतों को पूरा करती थीं. इतना ही नहीं उनकी पढ़ने लिखने की राह में उनके रिश्तेदार भी बाधक बना करते थे. रिश्तेदार घर से बाहर निकलकर पढ़ाई करने से खुश नहीं थे लेकिन पैरेंट्स के सपोर्ट और मां की  मेहनत रंग लाई
 

5

ऋतु के पति और डीएम सुहास एलवाई आईएएस के साथ ही ओलम्पियन भी हैं. सुहास लालिनकेरे यतिराज पेशेवर पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.  मार्च 2018 में वाराणसी में आयोजित दूसरी राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में पुरुष एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने के बाद वह राष्ट्रीय चैंपियन बने थे.

6

रैंप पर उतरी गाजियाबाद की एडीएम