Parenting Tips: बच्चों को पार्क में ले जाते समय रखें इन बातों का खास ध्यान

Parenting Tips- बच्चे चाहे जितने बड़े हो जाएं उनके लिए खेल कूद बहुत जरूरी है. इसलिए जब एक बच्चा दो से तीन साल का हो जाता है तो माता-पिता को उसे खुले मैदान में ले जाना चाहिए. इससे बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ मासिक विकास भी होता है. लेकिन माता-पिता को बच्चे को मैदान (Good Parenting Tips) में ले जाते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. वह इसलिए क्योंकि घर पर हम जितनी चाहे सावधानी बरत सकते हैं लेकिन मैदान में छोटी सी गलती बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है. ऐसे में इन बातों का खास ध्यान रखना जरूरी है.

Parenting Tips- बच्चे चाहे जितने बड़े हो जाएं उनके लिए खेल-कूद बहुत जरूरी है. इसलिए जब एक बच्चा दो से तीन साल का हो जाता है तो माता-पिता को उसे खुले मैदान में ले जाना चाहिए. इससे बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ मासिक विकास भी होता है लेकिन माता-पिता को बच्चे को मैदान (Good Parenting Tips) में ले जाते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. जानिए किन बातों का खयाल रखना ज़रूरी है.

इन चीजों पर रखें खास ध्यान (Parenting Tips in Hindi)

पार्क में छोटे बच्चे अपनी धुन खो जाते हैं और आसपास की चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं. ऐसे में माता-पिता इस बात का ध्यान रखें कि पार्क में कोई भी नुकीली चीज ना हो. घास में टूटे हुए कांच के बोतल या नुकीले पत्थर. इससे बच्चा चोट और इन्फेक्शन से सुरक्षित रहेगा. साथ ही आप उसके आसपास ही रहें. 

इन पौधों से रखें दूर (Parenting Tips for Playground)

बच्चों के सामने जो चीज आती है वे उसे छूने का या उसके साथ खेलने का प्रयास करते हैं. ऐसे में बच्चों को पार्क में ले जाते समय इस बात का ध्यान रखें कि वे किसी कांटेदार पौधे के आसपास ना खेलें. साथ ही ऐसे पार्क में जाने से बचें जहां जहरीले पौधे लगे हों. 

खेलने वाली जगह का रखें ध्यान

माना जाता है कि घास या रेत पर चलने से और खेलने से मासिक स्वास्थ्य मजबूत होता है. ऐसे में पार्क में ऐसी जगहों पर बच्चों को खेलने दें जहां घास या रेत हो. सख्त जमीन पर खेलने से चोट लगने का खतरा बढ़ जाता है. 

कपड़ों का रखें खास ध्यान

बच्चों को पार्क में ले जाते समय इस बात ध्यान रखें कि उन्होंने कंफर्टेबल और थोड़े ढ़ीले कपड़े पहने हों. गर्मी और बारिश के मौसम में पूरे कपड़े पहनाकर ही ले जाएं. ऐसा करने से मच्छरों के काटने का खतरा कम हो जाता है. 

भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें (Parenting tips for Toddlers)

छोटे बच्चे मनमौजी होते हैं इसलिए उनपर अगर ध्यान न रखा जाए तो वो इधर से उधर हो जाते हैं. ऐसे में किसी ऐसी जगह जाने से बचें जहां भीड़ ज्यादा हो. इससे खोने का डर कम हो जाता है.