पीएम मोदी योग से ही अपने दिन की शुरुआत करते हैं. उन्होंने पूरे विश्व में योग के फायदे का परचम लहराया है.उन्होंने ही योग दिवस की शुरुआत की और वे खुद रोजाना योग अभ्यास करते हैं. मेडिटेशन करते हैं. वे इन चीजों के लिए समय निकालते हैं. योग ही उन्हें पूरे दिन चलने की ताकत देता है.
2
वे अपने खान पान पर बहुत ध्यान देते हैं. उनका खाना बहुत ही संयमित होता है. डायट को देखते हुए खाते हैं,हेल्दी खाना और बैलेंस्ड डायट उनकी दिनचर्या का हिस्सा है.वे खाने में खिचड़ी, दलिया ज्यादा खाते हैं
3
रोजाना सुबह समय निकालकर वे एक्सरसाइज जरूर करते हैं. शरीर को फिट और हेल्दी रखने के लिए व्यायाम करते हैं. भले ही उनका शेड्यूल इतना बीजी रहते हैं.
4
पीएम मोदी तीन से चार घंटे सोते हैं और उनकी इतनी ही नींद उन्हें काफी एनर्जी देती है. पूरे दिन वे काम कर पाते हैं लेकिन हां वे पर्याप्त नींद लेते हैं.
5
सुबह का नाश्ता वे हल्का करते हैं, उनका नाश्ता उन्हें पूरे दिन फिट रखता है. वे ज्यादा नहीं खाते, उन्हें पोहा बहुत पसंद है
6
पीएम मोदी घरेलू नुस्खे और आयुर्वेद के उपचार पर काफी यकीन करते हैं. वे बीमारियों को ठीक करने के लिए घरेलू उपाय अपनाते हैं.