Kitchen Cleaning Tips: किचन हो गया है गंदा तो ऐसे करें सफाई, इन टिप्स की मदद से रसोई हो जाएगी चकाचक

kitchen Cleaning Tips: अगर आपका किचन गंदा हो गया है तो साफ करने के लिए ये आसान तरीका अपना सकते हैं, यहां जानिए इन बेस्ट टिप्स के बारे में. 

डीएनए हिंदी: अक्सर किचन में खाना पकाने की वजह से तेल की चिकनाई किचन के कैबिनेट (Kitchen Cabinets Cleaning) या अन्य जगहों पर जम जाती है. जिसकी वजह से किचन बहुत गंदा दिखाई देने लगता है. किचन में पूरे घर का भोजन पकता है. ऐसे में रसोई को गंदा रखना मतलब सेहत के साथ खिलवाड़ करना. इसलिए लोग किचन की साफ सफाई पर (Home Cleaning Easy Tips) खास ध्यान देते हैं. लेकिन कई बार ये काम बहुत मुश्किल भरा लगने लगता है. क्योंकि किचन की अलमारियों में राशन का सारा सामान तेल, मसाला, दाल आदि रखने से वह बहुत ही ज्यादा गंदा हो जाता है, जिसको साफ करना किसी मुश्किल भरे टास्क से (Best cleaning Tips) कम नहीं लगता. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप अपने किचन को चकाचक रख सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन आसान टिप्स के बारे में. 
 

Kitchen Cabinets Cleaning

किचन के कैबिनेट को साफ करने के लिए सबसे पहले उसका सारा सामान हटाकर कहीं अलग जगह पर रख लें और फिर सूखे कपड़े से उसपर जमी धूल को साफ करें. 

इन चीजों को मिलाकर करें सफाई

इसके बाद एक स्प्रे बॉटल में गरम पानी और उसमें थोड़ा सफेद सिरका, नींबू का रस मिलाकर कैबिनेट पर छिड़काव  करें. इसके बाद सूखे कपड़े की मदद से फिर से उसे अच्छे से साफ करें. ऐसा करने से आसानी से किचन के कैबिनेट पर जमी गंदगी निकल आएगी.

पूरे किचन की करें धुलाई 

इसके बाद आप पूरे किचन की अच्छे से धुलाई करें और सारा सामान हटाकर  हर एक कोने को अच्छे से साफ कर लें. इसके अलावा किचन में खाने का सामान रखा होता है जिसके कारण कॉकरोच बढ़ जाते हैं. इसलिए आपको सफाई बहुत ही बारीकी के साथ होगी. 

थोड़ी देर के लिए सूखने दें 

इसके बाद आप किचन के पंखे को चालू कर दीजिए और जब किचन सूख जाए और नमी न रहे तब कैबिनेट में पेपर बिछाकर डिब्बों को एक लाइन से लगा लें.