Richest Actress : ऐश्वर्या, प्रियंका और करीना हैं बॉलीवुड में सबसे अमीर, जानिए किस नम्बर पर है दीपिका

बॉलीवुड दौलत और शोहरत का कॉकटेल है. इस इंडस्ट्री में बेशुमार पैसे हैं. जानिए टॉप 5 अभिनेत्रियों के बारे में.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 26, 2022, 07:54 PM IST

1

करोड़ों दिलों पर राज करने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की सबसे अमीर अभनेत्री हैं. उनकी कुल संपत्ति 785 करोड़ रुपए है. अपने समय में वे आपने को-स्टार से अधिक कमाती थीं. वह एक फिल्म के करीब 8 करोड़ रुपए लेती हैं. 

2

प्रियंका चोपड़ा भी बॉलीवुड की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं. उनकी कुल संपत्ति 650 करोड़ रुपये है. अब वो बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलिवुड में भी काम करते हैं. वे अपनी एक फिल्म के लिए 21 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. 

3

साल 2000 में रेफ्यूजी फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली करीना कपूर खान भी भारत के अमीर अभिनेत्रियों में गिने जाते हैं. उनकी कुल संपत्ति 497 करोड़ रुपये है और वे अपनी एक फिल्म के 20 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. 

4

लाखों दिलों पर राज करने वाली दीपिका पादुकोण की गिनती भी भारत के अमीर अभनेत्रियों में होती है. इनकी गिनती विश्व के अमीर अभिनेत्रियों में भी हो चुकी है. इनकी कुल संपत्ति 382 करोड़ रुपये है और ये अपनी एक फिल्म का करीब 14 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. 

5

साल 2008 शाहरुख खान के साथ रब ने बना दी जोड़ी से ऐक्टिंग करियर शुरू करने वाली अनुष्का शर्मा का नाम भी सबसे अमीर अभिनेत्रियों की सूची में है. उनकी कुल संपत्ति 290 करोड़ रुपये है. इसके साथ वे अपनी एक फिल्म का 12 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.

6

अपने डांस से लाखों दिलों पर राज करने वाली माधुरी दीक्षित भी अमीर अभिनेत्रियों में शामिल हैं. उनकी कुल संपत्ति 271 करोर है और वे एक फिल्म का 3 से 5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. 

7

कटरीना कैफ बी-ग्रेड फिल्म में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने साल 2003 में आई फिल्म 'बूम' से फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. इस मूवी में कटरीना ने कई बोल्ड सीन दिए थे जिनकी आज भी खूब चर्चा होती है.

8

मॉडलिंग से ऐक्ट्रैस तक का सफर टे करने वाली अमीषा पटेल भी कमाई के मामले में कम नहीं हैं. उनकी कुल संपत्ति 248 करोड़ है और एक फिल्म 7 से 8 करोड़ लेती हैं.