पुल्स ग्रुप सीईओ और संस्थापक अनुपम मित्तल ने Shaadi.com से पहले sagaai.com की शुरुआत की थी, लेकिन इसमें उन्हें वो मुकाम हासिल नहीं हुआ जो शादी डॉट कॉम से मिला. इसके बाद उन्होंने 'मकान डॉट कॉम' की शुरुआत की और पीछे मुड़कर नहीं देखे.
2
शादी डॉट कॉम' और 'मकान डॉट कॉम' वाले 'पीपल ग्रुप' के को-फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल की नेट वर्थ करीब 185 करोड़ रुपये है.
3
अनुपम ने मॉडल आंचल कुमार से 4 जुलाई 2013 को जयपुर,राजस्थान में शादी किया था. आंचल कुमार पेशे से एक मॉडल है और दंपति को एक बेटी है.
4
डायनिंग एरिया टेबल और कुशन कुर्सियों से सजा हुआ है.डाइनिंग टेबल का डिजाइन और फील रॉयल दिखता है. डायनिंग एरिया से ही सटे पूजा के लिए एक सुंदर से कार्नर डिजाइन किया गया है. डायनिंग एरिया के आसपास अनुपम, उनकी पत्नी आंचल और उनकी बेटी एलिसा की तस्वीरें भी सजी हुई हैं.
5
अनुपम और आंचल दोनों ही अपनी बड़ी सी बालकनी में ही वर्कआउट स्टेशन बनाएं हैं. बालकनी बेहद खूबसूरत है और शीशे की रेलिंग से बनी है. बालकनी में ग्रीनरी का एक सुंदर कॉम्बिनेश भी है. हरी आर्टिफिशियल घास और झूले पर कपल अपने बच्चे के साथ सुकून के पल भी गुजारता है.
6
अनुपम-अंचल के घर के अंदर नजर डालिए तो आपको किंग स्टाइल लाइफ का अंदाजा मिल जाएगा. कपल को जब भी समय मिलता है वह अपना क्वालिटी टाइम यहां बिताने से नहीं चूकता है.
7
अनुपम मित्तल बेशक एक व्यस्त व्यक्ति हैं, लेकिन वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. सप्ताहांत में अलीबाग और गोवा जाने से लेकर आंचल और एलिसा के साथ विदेश में छुट्टियां मनाने तक के लिए वह भरपूर समय निकालते हैं.
8
अनुपम को कारों का शौक है। Shark Tank India के जज के नाम पर कई शानदार कार्स हैं। एक Lamborgini Huracan से लेकर Audi और Mercedes तक, उनके पास कुछ शानदार बड़े ब्रांड की कारों का कलेक्शन है.
9
बिजनेस वीक ने भारत के 50 सबसे लोकप्रिय उद्यमी में अनुपम का नाम शुमार किया है.