Arjun Bhalla: भारत के नहीं इस देश के रहने वाले हैं केंद्रीय मंत्री Smriti Irani के दामाद, यूके में हुई थी शनेल ईरानी से मुलाकात

Arjun Bhalla: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के दामाद अर्जुन भल्ला कनाडा के रहने वाले हैं और शनेल ईरानी से उनकी मुलाकात यूके में हुई थी. 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 10, 2023, 11:34 AM IST

1

अर्जुन भल्ला का जन्म टोरंटो, कनाडा में हुआ और वह अपने परिवार के साथ कनाडा में ही रहते हैं. हालांकि, उनके दादा-दादी भारत के रहने वाले हैं लेकिन उनका जन्म और परवरिश कनाडा में ही हुआ है.

2

अर्जुन भल्ला ने अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई कनाडा के सेंट रॉबर्ट कैथोलिक स्कूल से पूरी की और उसके बाद 2009 से 2013 तक बीएससी की पढ़ाई कनाडा से की. उन्होंने यूके से एलएलबी की डिग्री हासिल की और इसी दौरान उनकी मुलाकात स्मृति ईरानी की बेटी शनेल से हुई थी.

3

अर्जुन का ईरानी परिवार के साथ बहुत ही प्यारा बॉन्ड है. जो कि यहां आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि किस तरह जुबिन अपने दामाद को जलेबी खिला रहे हैं. ये तस्वीर खुद स्मृति ईरानी ने शेयर की थी. 

4

शनेल और अर्जुन भल्ला लंबे वक्त से एक साथ हैं. 2 साल पहले उन्होंने सगाई की थी. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. इस तस्वीर में अर्जुन शलेन को घुटनों पर बैठकर रिंग पहनाते हुए नजर आ रहे थे.

5

बीते 9 फरवरी को शनेल और अर्जुन भल्ला शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उनकी शादी के लिए 500 साल पुराने जोधपुर के किले में हुई. जिसे 1523 में राव करमसजी ने ने बनवाया था. इस किले की खास बात यह है कि इसके एक तरफ रेगिस्तान और दूसरी तरफ खूबसूरत झील है.