Politicians Marriage: किसी ने 2 तो किसी ने रचाई तीन शादियां, कुछ ऐसी रही है इन फेमस नेताओं की मैरिड लाइफ
Politicians Marriage: देश के कई राजनेताओं ने 2 नहीं बल्कि तीन तीन शादियां की हैं. यहां देखिए इन राजनेताओं की लिस्ट
डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 22, 2022, 12:40 PM IST
किरण खेर एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ बीजेपी की वर्तमान सांसद भी हैं. उन्होंने भी दो शादियां की हैं और दोनों ही लव मैरिज की, किरण खेर ने पहली शादी बिजनेसमैन गौतम बेरी से की थी, जिनसे वह मुंबई में मिली थीं लेकिन कुछ समय बाद थिएटर के दिनों जब वह अनुपम से मिलीं तो उन्हें भी अपना दिल दे बैठीं. किरण खेर और अनुपम खेर दोनों ही शादीशुदा होने के बावजूद भी प्यार कर बैठे.
आंध्र प्रदेश के सीएम रह चुके नंदमूरी तारक रामाराव ने भी 2 शादियां की थीं. एनटीआर करीब 300 फिल्मों में काम करने के बाद वह सीएम बने थे. रामाराव ने 1942 में अपने मामा की बेटी बासव तारकम से पहली शादी की थी. 1985 में उनकी पहली पत्नी का निधन हो गया था. जिसके बाद 1993 में 70 साल की उम्र में रामाराव ने तेलुगू लेखक लक्ष्मी पार्वती से शादी की थी.
सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने क्रिमिनल लॉयर हैं और एनडीए सरकार में कानून मंत्री रह चुके जेठमलानी ने भी 2 शादियां की थी. जेठमलानी की पहली शादी पेरेंट्स ने 1942 में दुर्गा नाम की लड़की से करवा दी थी. उस समय उनकी उम्र केवल 18 वर्ष थी. ऐसे में पहली पत्नी के रहते हुए जेठमलानी किसी दूसरी महिला से इश्क कर बैठे थे. वे कराची में लॉ प्रैक्टिस के दौरान वकील रत्ना शाहानी से मिले और पहली बार में ही उन्हें रत्ना से प्यार हो गया. ऐसे में उन्होंने बंटवारे वाले दिन ही रत्ना से छुपकर शादी कर ली थी.
इस लिस्ट में एक नाम विनोद खन्ना का भी है जो कि अब इस दुनिया में नहीं हैं. वह देश के जाने-माने अभिनेता ही नहीं बल्कि एक अच्छे राजनेता भी थे. विनोद खन्ना ने 1971 में अपनी पहली शादी गीतांजलि से की थी. जिसके बाद 1980 में विनोद खन्ना रजनीशपुरम में चले गए. उस दौर में विनोद खन्ना का करिअर सातवें आसमान पर था. लेकिन उन्होंने संसार का मोहमाया त्याग कर ओशो के आश्रम में शरण ले लिया. ऐसे में दूरियों के चलते उनकी पत्नी गीतंजलि ने उन्हें तलाक दे दिया. जिसके बाद विनोद खन्ना ने 1990 में कविता से शादी की