लाचुंग गांव तिब्बत से लगते उत्तरी सिक्किम में स्थित है. ये प्यारा सा गांव, 9,600 फुट की ऊंचाई पर लाचेन व लाचुंग नदियों के संगम पर है. ये गांव बेहद खूबसूरत है, बर्फबारी के दौरान इस गांव की सुन्दरता इस हद तक बढ़ जाती है कि इसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. यहां आपको हथकरघा केंद्र, स्थानीय हस्तशिल्प भी देखी जा सकती है.
2
बर्फबारी के मौसम में यहां का नज़ारा आप देखते ही रह जाएंगे. थांगू घाटी बर्फबारी के दौरान पूरी तरीके से ढक जाती है. ऐसे में यहां आप एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं.
3
बर्फबारी के दौरान चोपता घाटी घूमने के लिए काफी खूबसूरत जगह है. यहां आप कई एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा उठा सकते हैं. इसके लिए आप यहां स्नो ट्रैकिंग, स्नो स्केटिंग, रॉक क्लाइम्बिंग कर सकते हैं. अगर आप चाय के शौकीन हैं तो यहां के बागानों में स्वादिष्ट-स्वादिष्ट चाय की चुस्की भी ले सकते हैं.
4
सिक्किम में जीरो पॉइंट भी बेहद खूबसूरत जगह है. यहां अच्छी बर्फबारी होती है. जीरो पॉइंट पर सर्दियों के दिनों में कई लोग बर्फबारी का आनंद उठाने आते हैं. सर्दियों में इन जगहों पर घूमने का समय अक्टूबर से दिसंबर के बीच का है.
5
उत्तर सिक्किम का एक छोटा शहर चुंगनाथ, सिक्किम के बेहतरीन पर्यटन स्थलों में से एक है. ये गंगटोक से ये करीब 95 किमी की दूरी पर स्थित है.1790 मीटर की ऊंचाई पर स्थित बहुत ही मनमोहक शहर है, जहां की खूबसूरती देख आपका मन खिल उठेगा.
6
सिक्किम के गंगटोक-लाचुंग हाईवे पर स्थित सेवन-सिस्टर्स वाटर फॉल्स एक खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है. गंगटोक से 32 किमी दूर ये झरना सैलानियों को बेहद पसंद आता है. हाइवे से गुजरने वाले लोग झरने के करीब भले ही ना जाएं, लेकिन एक बार प्रकृति की इस खूबसूरत नजारे को अपनी आंखों और कैमरों में कैद ज़रूर कर लेते हैं.