कई लोगों की स्किन सेंसेटिव होती है, जिसमें कोई भी क्रीम लगाने से वो रिएक्ट कर जाती है. कई लोगों को इंफेक्शन जल्द होता है, बरसात का पानी लगने से ही इचिंग शुरू हो जाती है, मौसम बदलने से भी इचिंग होती है. बगैर दवा खाए काम नहीं बनता है.
2
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक चम्मच बेकिंग सोडा लें और इसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं. अब इसका एक स्मूद पेस्ट बना लें और इसे एलर्जी वाली जगह पर एप्लाई करें, 10 मिनट बाद इसे धो लें. एलर्जी से छुटकारा पाने के लिए दिन में 3 से 4 बार आप इसका इस्तेमाल कर सकतें हैं
3
नीम में एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो एलर्जी के कारण त्वचा में हुई खुजली, रेडनेस और सूजन को कम करते हैं. इसमें प्राकृतिक एंटीहिस्टामाइन गुण भी होता हैं, जो स्किन एलर्जी के इलाज में असरदार माना जाता है. नीम के पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें और त्वचा पर लगा कर 20 से 30 मिनट के भीतर धो लें. इसके अलावा इसके पानी से नहाने से काफी राहत मिलती है
4
तुलसी के पत्तों को धोकर इसका पेस्ट बना लें, अब इसे प्रभावित जगह पर लगाएं और 20 से 30 मिनट बाद धो लें. राहत न मिलने तक इसे इस्तेमाल करते रहें.
5
सेब का सिरका यानि एप्पल साइडर विनेगर एल्कलाइन प्राकृति का होता है, इसमें एंटीइंफ्लामेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते हैं. इन गुणों की मदद से इसे त्वचा पर लगाने से एलर्जी में आराम मिलता है और त्वचा पर संक्रमण बढ़ता नहीं है. सेब के सिरके का एक बड़ा चम्मच और एक कप पानी मिला लें, पानी गर्म होना चाहिए, अब रूई की मदद से इस मिश्रण को प्रभावित जगह पर लगाएं, 15 से 20 मिनट लगे रहने के बाद धो लें.
6
जैसे बाहर से कहीं से भी कुछ खा रहे हैं, पानी पी रहे हैं, या मौसम में बदलाव हो रहा है, इंफेक्शन से बचें. फिर भी अगर ठीक ना हो तो किसी स्किन के डॉक्टर से सलाह लें