Skin Care Tips in Monsoon: उमस में चमकेगा आपका चेहरा, इन चीजों का करें इस्तेमाल
उमस में आपके चेहरे का ग्लो नहीं जाएगा, आप खूबसूरत दिखेंगी.आईए जानते हैं ऐसे कौन से घरेलू नुस्खे हैं जिनके इस्तेमाल से आप स्किन को ठंडा रख सकते हैं, साथ में स्किन ग्लो भी करती है
| Updated: Jun 28, 2022, 02:22 PM IST
1
उमस के मौसम में चेहरे पर आईस क्यूब लगाने से ठंडक पहुंचती है और स्किन हेल्दी भी रहती है. साथ में खूब पानी भी पीना चाहिए.क्योंकि बॉडी में पानी की कमी होने से त्वचा पर भी इसका असर दिखाई देता है.
2
ग्रीन टी अंदर की गंदगी साफ करती है, जिससे आपकी स्किन ग्लो करती है. पेट साफ रहेगा, टॉक्सिक निकलेंगे तो चेहरा भी चमकेगा
3
स्किन को रैजुविनट और हेल्दी बनाने के लिए आप हफ्ते में एक या दो बार फेस पैक लगा सकती हैं. इस मौसम में फ्रूट फैस पैक सबसे हेल्दी माना जाता है. आप चाहें तो असली फ्रूट्स और वेजेटेबल्स को डायरैक्टली भी स्किन पर लगा सकती हैं
4
आप चाहें तो गुलाब जल को स्किन पर अप्लाई कर सकती हैं. गुलाब जल चेहरे को निखारता है और गंदगी भी साफ करता है.
5
एलोवेरा जेल आपके चेहरे के लिए बहुत ही अच्छा है. इससे आपके चेहरे की गंदगी साफ होती है. पिंपल आदि नहीं होते,कोई दाग धब्बे नहीं होते.