बेदाग और निखरी हुई त्वचा के लिए इस फेस पैक को बनाकर लगाएं. इसके लिए एक कटोरी लें और उसमें 2 चम्मच बेसन और एक एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें. वहीं अगर पेस्ट सूखा नजर आए तो इसमें थोड़ा और शहद मिलाएं. इसके बाद इस फेस पैक को 10 से 15 मिनट चेहरे पर लगाए रखें फिर धो लें.
2
इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लेकर उसमें चुटकीभर हल्दी मिला लें और इसमें गुलाबजल डालकर पेस्ट इसका पेस्ट बना लें. इसके बाद इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगा कर रखें फिर धो लें. इससे आपको टैनिंग से छुटकारा मिलेगा.
3
अगर आपकी त्वचा पर टैनिंग और डेड स्किन सेल्स जमी हुई नजर आने लगी हैं तो इस फेस पैक को बनाकर लगाएं. इसके लिए बराबर मात्रा में दही और बेसन को मिलाकर फेस पैक तैयार करें. इसके बाद इसे चेहरे पर 10 मिनट लगाएं और फिर मलते हुए छुड़ाना शुरू करें. अब पानी से चेहरा धो लें.
4
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपके लिए यह फेस पैक बेहद अच्छा रहेगा. इसके लिए कटोरी में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच बेसन लेकर मिक्स कर लें और इसमें गुलाबजल या फिर पानी डालकर पेस्ट बना लें. इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और सूख जाने के बाद चेहरा साफ पानी से धो लें.
5
दाग-धब्बों को हल्का करने में यह फेस पैक बहुत कारगार साबित होता है. इसके लिए 2 चम्मच बेसन, आधा चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच दही और चुटकीभर हल्दी लेकर मिलाएं और इससे फेस मास्क बना लें. इसके बाद इसे चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखें और फिर धो लें और मॉइश्चराइजर लगा लें.
6
इसके लिए नीम के पत्तों को सुखाकर पीसें और पाउडर बना लें. इसके बाद इस पाउडर में एक चम्मच बेसन और एक चम्मच दही या फिर गुलाबजल मिलाएं. वहीं अगर पेस्ट गाढ़ा या पतला हो तो उसमें जरूरत के अनुसार बेसन या दही डाल लें. इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद पानी से धो लें.