Rajasthan के खींवसर किले में होगी स्मृति ईरानी की बेटी शलेन की शादी, देखिए 500 साल पुराने इस लग्जरी फोर्ट के अंदर की तस्वीरें

Smriti Irani की बेटी शनेल ईरानी अर्जुन भल्ला के साथ 9 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में होगी. 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 08, 2023, 09:39 PM IST

1

2021 में शनेल ईरानी ने अर्जुन भल्ला के साथ सगाई की थी और अब अर्जुन भल्ला शनेल ईरानी के साथ 9 फरवरी को नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. 

2

खींवसर फोर्ट करीब 500 साल पुराना किला है. जिसे 1523 में राव करमसजी ने बनवाया था. राव करमसजी
जोधपुर के राव जोधा के आठवें बेटे थे. इस किले के एक तरफ रेगिस्तान और दूसरी तरफ झील है. जो इस किले की खूबसूरती को और भी बढ़ा देता है. 

3

इस फोर्ट में 71 कमरे और सुइट हैं. इसके अलावा 4 फूड एंड बेवेरेज आउट्लेट यानी रेस्टोरेंट-कैफे, 2 बैंकेट, मीटिंग के वेन्यू और 18 लग्जरी हट्स वाले गांव हैं. यहां फिटनेस सेंटर यानी जिम है के स्विमिंग पूल और स्पा भी है. 

4

इस किले में कमरों को तीन अलग अलग तरीके से बांटा गया है. जिसमें स्टैन्डर्ड रूम में आपको ट्रेडिशनल डिजाइन वाला कमरा मिलेगा. इसके अलावा नोबल चैम्बर्स, जिसमें आपको हैंड क्राफ्टेड फर्नीचर से भरा खूबसूरत कमरा मिलेगा  वहीं, रॉयल चैम्बर्स यानी लैविश कमरे भी मिलेंगे. 

5

खाने के लिए यहां कई रेस्टोरेंट और कैफे मिलेंगे. फोर्ट में द लास्ट सेन्टनल कैफे, फतेह महल, वंश, द रॉयल रेफ्यूज और फोर्ट रैम्पार्ट्स नाम की जगहें हैं जहां पर आप अपने परिवार के साथ रॉयल अंदाज में खाना खा सकते हैं. 

6

स्मृति ईरानी की बेटी शनेल पेशे से वकील हैं. उन्होंने अर्जुन भल्ला संग 2021 में सगाई की थी और अब दोनों अपनी जिंदगी के नए पढ़ाव में जाने के लिए तैयार हैं. शादी का जश्न पूरे तीन दिनों तक चलने वाला है.