Snowfall Places In India: नवंबर में उठाना है बर्फबारी का लुत्फ, देश की इन 5 जगहों को करें एक्सपलोर
डीएनए हिंदीः नवंबर के साथ ही हल्की ठंड की भी शुरुआत हो गई है. नवंबर में देश में कई जगहों पर बर्फबारी भी शुरू हो जाती है अगर आपको भी बर्फबारी देखनी है तो यह टाइम घूमने (Best Places To Visit In November) के लिए बेस्ट है. नवंबर में दो बार लॉन्ग वीकेंड भी मिल रहे हैं. आप इनका फायदा उठाकर भी ट्रेवल कर सकते हैं. आइये आपको देश की ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं जहां आप घूमने के साथ ही बर्फबारी (Snowfall Places In India) भी देख सकते हैं. इन जगहों पर देश ही नहीं विदेश से भी लोग घूमने आते हैं.
हिमाचल प्रदेश का कुफरी बर्फबारी के लिए बहुत ही फेमस जगह है. आप नवंबर महीने में बर्फबारी को एन्जॉय करना चाहते हैं तो हिमाचल प्रदेश के कुफरी में घूमने का प्लान बना सकते हैं.
2
उत्तराखंड का औली भी मशहूर पर्यटक स्थलों में से एक है. यहां हर साल सैलानियों की भीड़ लगती है. बर्फबारी का मजा लेने के लिए आप औली का ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
3
लद्दाख में भी खूब बर्फबारी होती है. नवंबर में यहां अच्छी खासी स्नोफॉल होती है यहां पर आप दोस्तों और फैमिली के साथ ट्रिप का मजा ले सकते हैं.
4
कश्मीर खूबसूरत पहाड़ो और बर्फबारी के लिए बहुत ही फेमस है. कश्मीर में सोनमर्ग, गुमर्ग और पहलगाम में बर्फबारी का मजा ले सकते हैं. कश्मीर में कई सारे टूरिस्ट प्लेस भी मौजूद हैं.
5
रोहतांग दर्रा बर्फबारी के लिए फेमस प्लेस है. यहां पर सिंतबर महीने से ही बर्फबारी शुरू हो जाती है. नवंबर में आप यहां अच्छी खासी स्नोफॉल देख सकते हैं.