Rangoli Design Ideas: रामलला के स्वागत के लिए इन रंगोली से सजाएं घर, यहां देखें खूबसूरत रंगोली डिजाइन

Ram Mandir Rangoli Designs: रामलला के स्वागत के लिए घर-आंगन को इन रंगोली से सजाएं. घर के आंगन की खूबसूरती बढ़ाएं.

Aman Maheshwari | Updated: Jan 21, 2024, 01:15 PM IST

1

प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन आप जय श्री राम लिखी हुई और धनुष बाण के डिजाइन वाली इस रंगोली को घर में बना सकते हैं. प्रभु राम के स्वागत के लिए इसे घर के द्वार पर बना सकते हैं.

2

राम मंदिर के डिजाइन वाली इस सुंदर रंगोली से घर के आंगन को सुंदर बना सकते हैं. रंगोली का यह डिजाइन सभी को खूब पसंद आएगा.

3

अगर आप आसान तरीके से मंदिर डिजाइन वाली रंगोली बनाना चाहते हैं तो इस साधारण सी रंगोली से घर को सजा सकते हैं. यह मंदिर के डिजाइन की तरह ही है. इसे आसानी से बना सकते हैं.

4

फूलों के साथ सजी हुई रंगोली को घर में बना सकते हैं. यह रंगोली बहुत ही सुंदर है. रंगोली के बीच जय श्री राम लिखा हुआ है जिससे यह और भी सुंदर लग रही है.

5

धनुष-बाण के आकार की जय श्री राम लिखी हुई इस तरह की रंगोली को घर के अंदर या बाहर गेट पर बना सकते हैं. यहां दिए गए रंगोली के सभी डिजाइन बहुत ही बढ़िया हैं.