Summer Tips: गर्मी में घर को बिना AC के ऐसे रखें ठंडा-ठंडा, कूल-कूल

गर्मियों के मौसम में कुछ टिप्स अपनाकर घर को बिना एसी भी ठंडा रखा जा सकता है.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 07, 2022, 03:47 PM IST

1

गर्मी के मौसम में घर बहुत गर्म हो जाता है. इसके पीछे के कई कारण हो सकते हैं जिनमें से एक खिड़की भी है. लू खिड़की के माध्यम से घर में आ जाती है जिससे पूरा घर गर्म हो जाता है. अगर घूप निकलने से पहले ही खिड़की को बंद कर दिया जाए तो घर ठंडा कूल-कूल रहेगा. खिड़की को पर्दे से ढका भी जा सकता है.

2

घर को ठंडा रखने के लिए एग्जॉस्ट फैन का सही इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है. गर्मियों के मौसम में  खासतौर पर किचन में एग्जॉस्ट फैन का चलना जरूरी होता है. ऐसा करने से गर्म हवा बाहर निकलती रहती है और घर ठंडा रहता है.

3

किसी भी बिल्डिंग के नीचे वाले फ्लोर पर रहने वाले घर ज्यादा ठंडे रहते हैं क्योंकि उस फ्लोर पर धूप नहीं पड़ती है. वहीं टॉप फ्लोर पर सीधा धूप पड़ती है. ऐसे में पूरी छत पर थर्माकोल की शीट बिछा देनी चाहिए. ऐसा करने से धूप की वजह से होने वाली गर्मी बहुत हद तक कम हो जाती है.

4

रात को कमरे में किसी बर्तन में बर्फ वाला पानी डालकर रखने से भी कमरा ठंडा रहता है. बर्फ वाले पानी के आगे टेबल फैन लगा दिया जाए तो वह किसी AC की तरह काम करता है. यह तरीका जेब पर किसी तरह का भार भी नहीं डालता है. 

5

मार्केट में खसखस की शीट आसानी से मिल जाती है. इसे गीला करके दरवाजे पर टांग लेने से भी कमरा ठंडा हो जाता है. वहीं अगर घर बड़ा है तो आप अलग-अलग दरवाजों पर 3- 4 शीट भी टांग सकते हैं.