Summer Vacation: गर्मियों में जा रहे हैं घूमने तो ऐसे रखें स्किन का ध्यान

गर्मियों में घूमने जाने से पहले स्किन का ध्यान रखने के कुछ टिप्स जान लें.

गर्मियों की शरुआत के साथ ही लोग घूमने का प्लान बनाना शुरू कर देते हैं पर गर्मियों में वेकेशन प्लान करने से पहले कुछ बातों का ध्यान  रखना जरूरी होता है. वेकेशन पर जाने से पहले स्किन का स्पेशल ध्यान रखने की जरूरत होती है. थोड़ी सी लापरवाही के कारण टैनिंग, पिम्पलस् और तरह-तरह की समस्याएं शुरू हो जाती हैं. अगर आप भी वेकेशन पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये कुछ टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं. 

खान-पान का रखें ध्यान

स्किन का ख्याल रखने के लिए सबसे जरूरी है, अच्छा खाना. जैसे पानी कम मात्रा में पीने से पूरे शरीर पर प्रभाव पड़ता है ठीक इसी तरह सही भोजन ना खाने से हमारी स्किन अच्छी दिखने के बजाए मुरझाई हुई नजर आती है. ऐसे में आप जहां भी घूमने का प्लान बना रहे हैं, कोशिश करें कि वहां पौष्टिक खाना मिलता हो. 

Sunscreen का इस्तेमाल करें

गर्मियों में वेकेशन पर जाते समय अक्सर लोगों के मन में टैंनिग को लेकर चिंता होती है. धूप में घूमने के बाद शरीर के चेहरे, हाथ और पैर पर टैनिंग आ जाती है. ऐसे में बाहर निकलने से पहले Sunscreen लगा लेनी चाहिए. इससे धूप से होने वाली टैंनिंग से बहुत हद तक बचा जा सकता है.  

पैकिंग करते समय ध्यान दें

हमारा शरीर उसी तरह ढल जाता है जैसा हम चाहते हैं. ऐसे में स्किन के लिए शुरुआत से जिन प्रोडक्टस का इस्तेमाल किया जा रहा है इसके अलावा किसी और प्रोडक्ट को लगाने से चेहरे या बालों पर बुरा प्रभाव पड़ता है.  कोशिश करनी चाहिए कि वेकेशन पर जाने से पहले स्किन केयर की हर जरूरी चीज आप अपने साथ ले जाएं. 

गुलाब और खीरे का पानी लगाएं

कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके भी स्किन का ख्याल रखा जा सकता है. खीरे के रस को गुलाब जल में मिलाकर रूई से त्वचा पर लगाने से आपको अपनी स्किन पहले से ज्यादा बेहतर नजर आएगी. वेकेशन के दौरान आप इस नुस्खे को आजमा सकते हैं. ऐसा करने से नेचुरल ग्लो  मिलता है और टैन खत्म हो जाता है. 

नारियल का तेल

नारियल का तेल कहीं भी आसानी से मिल जाता है. इस तेल का इस्तेमाल करके चेहरे की स्किन को आसानी से साफ किया जा सकता है. इसके अलावा आप नारियल के तेल से मेकअप को भी रिमूव कर सकते हैं. ग्लोइंग स्किन पाने के लिए नारियल का तेल किसी वरदान के कम नहीं है.