Swami Vivekananda Quotes: जीवन में उतार लेंगे स्वामी विवेकानंद के ये 5 विचार तो कदम चूमेगी सफलता
स्वामी विवेकानंद का जन्म जुलाई माह में सन 1863 में हुआ था. स्वामी विवेकानंद कहते हैं कि जिस पल मुझे यह ज्ञात हो गया था कि मानव के हृदय में भगवान बसते हैं. तभी से मैं अपने सामने आने वाले हर व्यक्ति में ईश्वर की छवि देखने लगा हूं.
उठो जागो और तब तक मत रुको, जब तक आप लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये.
2
तुम्हें कोई न तो पढ़ा सकता है और न ही आध्यात्मिक बना सकता है. तुमको सब कुछ खुद अंदर से सीखना होगा. आत्मा से बड़ा और बेहतर शिक्षक कोई नहीं है.
3
खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप होता है.
4
स्वामी विवेकानंद ने कहा है कि सच को हजार तरीकों से बताया जा सकता है. इसके बाद भी वह सत्य ही रहेगा.
5
स्वामी विवेकानंद ने कहा है ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं, वो हम ही हैं जो अपनी आंखों पर हाथ रख लेते हैं. इसके बाद रोते हैं कि कितना अंधकार है.