इस लिस्ट में सबसे पहला नाम फैशन इन्फ्लुएंसर कृतिका खुराना का आता है. क्योंकि ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम पर इन्हें ही सर्च करते हैं. इंस्टाग्राम पर कृतिका खुराना का प्रोफाइल सबसे ट्रेंडिंग और लोकप्रिय फैशन अकाउंट्स में से एक है. इनकी स्टाइलिंग और फैशन सेंस लाजवाब है, क्योंकि ये पुराने और ट्रेंड से बाहर हो चुके कपड़ों और एक्सेसरीज को भी आकर्षक और स्टाइलिश बना देती हैं. Image Source: Instagram/thatbohogirl
2
कोमल पांडे इंस्टाग्राम फैशन इन्फ्लुएंसर हैं. उनके लिए फैशन एक थेरेपी की तरह है. कोमल के लुक और स्टाइल में क्रिएटिविटी और कल्पनाशीलता साफ नजर आती है. वे हमेशा अपने फैंशन स्टाइल में कुछ नया करने की कोशिश करती हैं. इसके अलावा कोमल को स्टाइल और फैशन में एक्सपेरिमेंट करने लिए भी जाना जाता है. लोगों को उनके कलरफुल फ्यूजन और कलात्मक संयोजन बेहद पंसद आते हैं. Image Source: instagram/komalpandeyofficial
3
आशना श्रॉफ इंस्टाग्राम पर एक पॉपुलर फैशन, ट्रैवल ब्लॉगर और इन्फ्लुएंसर हैं. लोग आशना के स्टाइल को काफी पसंद करते हैं. आशना अपने फॉलोअर्स के बीच स्टाइल आइकन बन चुकी हैं. उनका फैशन सेंस कमाल का है जिसे आजकल लोग काफी पसंद कर रहे हैं. Image Source: instagram/aashnashroff
4
देश से बाहर की बात की जाए तो इटली की कियारा फेराग्नी का नाम बतौर फैशन इन्फ्लुएंसर सबसे टॉप पर आता है. कियारा एक मशहूर फैशन ब्लॉगर और स्टाइल इन्फ्लुएंसर हैं. वे एक ब्लॉगर होने के साथ ही एक फैशन डिजाइनर और बिजनेसवुमन भी हैं. साल 2013 में उन्होंने अपना निजी ब्रांड Chiara Ferragni Collection लॉन्च किया था जिसे काफी लोग पसंद करते हैं. कियारा अपने फैशन सेंस से प्रतिदिन 28 मिलियन से भी ज्यादा लोगों को प्रेरित करती हैं. Image Source: instagram/chiaraferragni
5
ब्राजील की कैमिला कोएल्हो के स्टाइल का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. वे लॉस एंजिल्स में रहती हैं और बेहद मशहूर फैशन आइकन हैं. इंस्टाग्राम पर दस मीलियन फॉलोअर्स हैं इसके अलावा कैमिला के फैशन में कंटेम्पररी स्टाइल का प्रभाव नजर आता है. वे ज्यादातर समय अपने ब्लॉग में ब्यूटी, वेलनेस और ट्रैवल जैसे टॉपिक्स पर लिखती हैं. Image Source: instagram/camilacoelho