भारत के खूबसूरत बीच की लिस्ट में कोवलम बीच का नाम भी शामिल है. यह बीच केरल में है. बीच के आसपास का शांत माहौल यहां की खूबसूरती को दोगुना बना देता है. गर्मियों में घूमने के लिए यह बीच परफेक्ट डेस्टिनेशन है.
2
मालपे बीच भारत के खूबसूरत बीचमें से एक है जो कर्नाटक में है. इस द्वीप को कोकोनट आइल के नाम से भी जाना जाता है. इस बीच से दूर-दूर तक देखने पर सिर्फ नारियल के पेड़ नजर आते हैं.
3
पुरी बीच को गोल्डन बीच के नाम से भी जाना जाता है. इस बीच पर ही फेमस सैंंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक अक्सर रेत की खूबसूरत मूर्तियां बनाते नजर आते हैं. शानदार नजारों के लिए यह जगह बहुत बढ़िया है.
4
अगोंडा बीच का नीला पानी ही इस बीच की खासियत है. यह बीच सन बाथ के लिए बहुत फेमस है. शांति का आनंद उठाने के लिए यह बीच जाना जाता है.
5
कनार्टक का ओम बीच अपनी शेप के लिए जाना जाता है जो ओम आकार की है. यही कारण है कि आध्यात्मिक दृष्टि से भी यहां आना लोग बहुत पसंद करते हैं. इस बीच पर खूब सारे वाटर स्पोर्ट्स हैं जिन्हें गर्मी से राहत पाने के लिए ट्राई किया जा सकता है.