Online Shopping: डिस्काउंट में ख़रीदना है Makeup तो ज़रूर चेक करें ये 5 वेबसाइट

कम खर्च में घर बैठे-बैठे ब्रांडेड मेकअप प्रोडक्ट मंगाने के लिए ऑनलाइन शापिंग करना काफी फायदेमंद है.

ऑनलाइन शापिंग (Online Shopping) करना आजकल ट्रेंड में है. मेकअप और ब्यूटी प्रोडक्ट (Makeup & Beauty Product) भी ज्यादातर लोग ऑनलाइन ही खरीदना पसंद करते है. कम खर्च में घर बैठे-बैठे ब्रांडेड मेकअप प्रोडक्ट मंगाने के लिए ऑनलाइन शापिंग करना काफी फायदेमंद है. वहीं कुछ वेबसाइट ऐसी भी हैं जहां हर तरह के टाइप और कलर का प्रोडक्ट आसानी से मिल जाता है. मेकअप और ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदते समय आप इन वेबसाइट का फायदा उठा सकते हैं. 

Purplle वेबसाइट पर मिलते हैं शानदार ऑफर

पर्पल वेबसाइट मेकअप और ब्यूटी प्रोडक्ट के लिए सबसे प्रसिद्ध वेबसाइट में से एक है. इस वेबसाइट पर लोरियल, मेबेललाइन, लक्मे, लोटस जैसे ब्रांड पर शानदार छूट दी जाती है.  आप इस वेबसाइट से कम कीमत में सैलून या स्पा भी बुक कर सकते हैं. 

Nykaa पर मिलते हैं बढ़िया प्रोडक्ट

नायका पर तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट आसानी से मिल जाते हैं. इस वेबसाइट पर आप इम्पोर्टेड मेकअप प्रोडक्ट भी खरीद सकते हैं. सेल के मामले में भी इस वेबसाइट पर बढ़िया ऑफर दिए जाते हैं. फाल्गुनी नायर ने नायका की शुरुआत 2012 में की थी. 

कमाल का है Amazon ऑनलाइन स्टोर

डिस्काउंट के मामले में अमेजन का नाम लिस्ट में सबसे पहले आता है. इस वेबसाइट पर आपको इम्पोर्टेड ब्रांड आसानी से मिल जाएंगे. हर तरह के प्रोडक्ट को अपने बजट में खरीदने लिए आप अमेजन से प्रोडक्ट खरीद सकते हैं. 

Flipkart को न भूलें

यूं तो फ्लिपकार्ट से आप कुछ भी खरीद सकते हैं लेकिन मेकअप प्रोडक्ट के लिए यह वेबसाइट बहुत फायदेमंद है. फ्लिपकार्ट की स्थापना सचिन और बिन्नी बंसल ने 2007 में की थी. यहां आपको मेबेलिन, फेसेस, लैक्मे, लोरियल और कैट वॉन डी, अनास्तासिया बेवर्ली हिल्स और कलरपॉप जैसे इंटरनेशनल ब्रांड आसानी से मिल जाएंगे. 

 

Fab bag भी है फेमस वेबसाइट

फैब बैग भी मेकअप प्रोडक्ट की दुनिया में जाना माना नाम है. यहां आपको तमाम तरीके के स्किन , ब्यूटी, और हेयर केयर प्रोडक्ट आसानी से मिल जाएंगे.