Online Shopping: डिस्काउंट में ख़रीदना है Makeup तो ज़रूर चेक करें ये 5 वेबसाइट

कम खर्च में घर बैठे-बैठे ब्रांडेड मेकअप प्रोडक्ट मंगाने के लिए ऑनलाइन शापिंग करना काफी फायदेमंद है.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 14, 2022, 02:14 PM IST

1

पर्पल वेबसाइट मेकअप और ब्यूटी प्रोडक्ट के लिए सबसे प्रसिद्ध वेबसाइट में से एक है. इस वेबसाइट पर लोरियल, मेबेललाइन, लक्मे, लोटस जैसे ब्रांड पर शानदार छूट दी जाती है.  आप इस वेबसाइट से कम कीमत में सैलून या स्पा भी बुक कर सकते हैं. 

2

नायका पर तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट आसानी से मिल जाते हैं. इस वेबसाइट पर आप इम्पोर्टेड मेकअप प्रोडक्ट भी खरीद सकते हैं. सेल के मामले में भी इस वेबसाइट पर बढ़िया ऑफर दिए जाते हैं. फाल्गुनी नायर ने नायका की शुरुआत 2012 में की थी. 

3

डिस्काउंट के मामले में अमेजन का नाम लिस्ट में सबसे पहले आता है. इस वेबसाइट पर आपको इम्पोर्टेड ब्रांड आसानी से मिल जाएंगे. हर तरह के प्रोडक्ट को अपने बजट में खरीदने लिए आप अमेजन से प्रोडक्ट खरीद सकते हैं. 

4

यूं तो फ्लिपकार्ट से आप कुछ भी खरीद सकते हैं लेकिन मेकअप प्रोडक्ट के लिए यह वेबसाइट बहुत फायदेमंद है. फ्लिपकार्ट की स्थापना सचिन और बिन्नी बंसल ने 2007 में की थी. यहां आपको मेबेलिन, फेसेस, लैक्मे, लोरियल और कैट वॉन डी, अनास्तासिया बेवर्ली हिल्स और कलरपॉप जैसे इंटरनेशनल ब्रांड आसानी से मिल जाएंगे. 

 

5

फैब बैग भी मेकअप प्रोडक्ट की दुनिया में जाना माना नाम है. यहां आपको तमाम तरीके के स्किन , ब्यूटी, और हेयर केयर प्रोडक्ट आसानी से मिल जाएंगे.