Destination Wedding गर्मियों में शादी करने के लिए परफेक्ट हैं ये 5 जगह, देखिए तस्वीरें

Destination Wedding इन दिनों काफी चलन में है. कई फिल्मी कलाकारों ने भी इसे चुना है. जानिए भारत के बेस्ट वेडिंग स्टेशन के बारे में.

आजकल ज्यातादर लोग शादी करने के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग (Destination Wedding) करना पसंद करते हैं. फिर चाहे विराट-अनुष्का हों या रणवीर-दीपिका. डेस्टिनेशन वेडिंग आजकल ट्रेंड में भी है. अगर आप भी शादी का प्लान बना रहे हैं तो इंडिया की 5 खूबसूरत जगह के बारे में जान लें. यह जगह गर्मियों के मौसम में शादी करने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं. आइए जानते हैं गर्मियों में शादी करने के लिए 5 वेडिंग डेस्टिनेशन लोकेशन के बारे में.   

कश्मीर की वादियों में लें 7 फेरे 

कश्मीर की खूबसूरती का जितना बखान किया जाए उतना कम है. यह जगह डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. गेस्ट हाउस, हाउसबोट और शानदार प्राकृतिक नजारों के साथ आप इस जगह का लुत्फ उठा सकते हैं. 

तवांग है आइडियल डेस्टिनेशन

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भी डेस्टिनेशन वेडिंग की जा सकती है. शहर के शोर से दूर शांत डेस्टिनेशन पर जाकर शादी करने के लिए यह जगह बिल्कुल परफेक्ट है. 

शिमला में करें डेस्टिनेशन वेडिंग 

शिमला डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे फेमस जगह में से है. पहाड़ों की खूबसूरती में वेडिंग करने के लिए शिमला अच्छा ऑप्शन है. 

मसूरी भी है अच्छा ऑप्शन 

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मसूरी भी एक अच्छा ऑप्शन है. यहां कई सारे रिसाॅर्ट हैं जहां जाकर आप शादी कर सकते हैं. 

ऋषिकेश भी है अच्छा डेस्टिनेशन

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आप ऋषिकेश को भी चुन सकते हैं.  यहां आप नदी के किनारे कुछ अलग स्टाइल में शादी कर सकते हैं.