Places To Visit In Ahmedabad: पर्यटकों के लिए शानदार है अहमदाबाद के ये 5 टूरिस्ट स्पॉट्स, जरूर करें एक्सप्लोर

Travel Places In Ahmedabad: अगर अहमदाबाद जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां पर इन जगहों पर जरूर घूम कर आएं.

डीएनए हिंदीः गुजरात का अहमदाबाद (Ahmedabad) बुनाई की कारीगरी के लिए बहुत ही फेमस है. यह अपने जीवंत संस्कृति, समृद्ध विरासत के लिए भी जाना जाता है. देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भी अहमदाबाद से संबंध रहा है. यहीं वजह है कि यहां पर गुजरात से कई स्वतंत्रा आंदलनों की शुरुआत हुई थी. हालांकि इन दिनों गुजरात का अहमदाबाद देश में चल रहे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के मुकाबलों के लिए काफी चर्चा में है. यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में कई सारे मुकाबले खेले जाने हैं. अगर आप यहां पर मैच देखने का प्लान बना रहे हैं तो अहमदाबाद की इन जगहों (Travel Places In Ahmedabad) पर जरूर घूम कर आएं.

Kankaria Lake

अहमदाबाद का कांकरिया झील बहुत ही अच्छा पिकनिक स्पॉट है. यह गुजरात के मुख्य पर्यटक स्थलों में से एक है. यहां पर आप हॉट एयर बैलून की सवारी करके खूबसूरत नजारे को देख सकते हैं.

Modhera Sun Temple

पुष्पावती नदी के किनारे स्थित मोढेरा सूर्य मंदिर भी अहमदाबाद के प्रमुख धार्मिक पर्यटक स्थलों में से एक है. यह मंदिर सूर्य देव को समर्पित है यहां पर आप घूमने जा सकते हैं.

Manek Chowk

इंडिया में फूड लवर्स की कोई कमी नहीं है. अगर आप अहमदाबाद में स्ट्रीट फूड्स का स्वाद चखना चाहते हैं तो मानेक चौक जा सकते हैं. यहां पर मार्केट में शॉपिग के साथ ही आप खाने-पीने का भी मजा ले सकते हैं.

Swaminarayan Mandir

अहमदाबाद के धार्मिक स्थलों में से एक स्वामीनारायण मंदिर भी बहुत ही फेमस है. आप इस मंदिर की सुंदर वास्तुकला को देखने के लिए यहां पर जा सकते हैं. अहमदाबाद में है तो इन जगहों पर जरूर जाएं.

Sabarmati Ashram

साबरमती आश्रम अहमदाबाद में साबरमती नदी के तट पर एक शांतिपूर्ण स्थान है. यहां पर गांधी जी ने अपने जीवन के की वर्ष बिताएं थे. यहां पर आप आप घूमने जा सकते हैं. गांधी के जीवन के बारे में जानने के लिए यहां के पुस्तकालय का दौरा कर सकते हैं.