Free Travel: देश के इन गुरुद्वारे में रहना-खाना है फ्री, अध्यात्म के साथ मिलता है सबसे स्वादिष्ट लंगर

अगर आप इन शहरों में घूम रहे हैं को आपको इन गुरुद्वारे में जरूर जाना चाहिए. यहां पर आप आसानी से रूक सकते हैं और साथ ही फ्री में लंगर भी खा सकते हैं.

जब लोग घूमने के लिए निकलते हैं तो अधिकतर लोग यह देखते हैं कि वह कहां पर सस्ते में रूक सकते हैं और खाना खा सकते हैं. आप लोग भी अक्सर ट्रीप के दौरान ऐसी ही जगहों की तलाश करते होंगे. हालांकि लोगों को बहुत कम ही ऐसी जगह मिलती है जहां पर सस्ते में खाया और रूका जा सके. आज हम आपको कई ऐसे गुरुद्वारे के बारे में बताने वाले हैं जहां पर बिल्कुल फ्री में रूकने और खाने की व्यवस्था की जाती है. अगर आप भी इन शहरों में घूमने जाते हैं तो आप यहां रूक सकते हैं. 

Gurudwara Shri Bangla Sahib

देश की राजधानी दिल्ली में राजीव चौक के पास गुरुद्वारा बंगला साहिब है. यह भारत के प्रसिद्ध गुरुद्वारों में से एक है. यहां पर लोग देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी घूमने आते हैं. यहां पर सभी धर्म के लोग एक साथ दर्शन करते हैं और लंगर खाते हैं. अगर आप दिल्ली घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप यहां लंगर खा सकते हैं और रात को रूक भी सकते हैं. 

Golden Temple, Gurudwara

पंजाब के अमृतसर का गोल्डन टेंपल पूरी दुनिया में बहुत रही ज्यादा फेमस है. इस गोल्डन टेंपल यानी श्री हरिमन्दिर साहिब में रोजाना लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से पहुंचते हैं. अगर आप पंजाब घूमने जा रहे हैं या पंजाब में हैं तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए. गोल्डन टेंपल में सुबह से लेकर शाम तक हर समय लंगर चलता रहता है. यहां पर कोई भी आराम भी कर सकता है और रूक भी सकता है. गोल्डन टेंपल में रूकने और खाने के लिए एक भी रुपए देने की जरूरत नहीं है. 

Gurudwara Sahib Manikaran

भारत के पहाड़ी इलाके में घूमने के दौरान आपको मणिकर्ण साबिह गुरुद्वारा जरूर जाना चाहिए. हिमाचल की पर्वतीय वैली यानी कुल्लू में सर्दियों के दिन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. यह भारत के फेमस गुरुद्वारे में से एक हैं. यहां पर आप फ्री में खाना खा सकते है और आराम भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको बिल्कुल भी खर्चा करने की जरूरत नहीं है. 

Gobind Ghat Gurudwara

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित गोविंदघाट गुरुद्वारे में भी लोगों को फ्री भोजन और रहने की जगह मिलती है. यदि आप उत्तराखंड के चमोली में घूमने जा रहे हैं तो आप यहां पर फ्री सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

Gurudwara Shri Dukhniwaran Sahib

पटियाला का गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब बहुत ही प्रसिद्ध गुरुद्वारा हैं. ऐसी मान्यता है कि यहां स्नान करने से सभी चर्म रोग दूर हो जाते हैं. यहां पर लोग बहुत दूर-दूर से दर्शन के लिए पहुंचते हैं. अगर आप पटियाला में हैं या जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब में फ्री सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. यहां पर लंगर खा सकते हैं और यहां पर फ्री में रूकने की भी व्यवस्था है. यहां पर भी आपको बाकि गुरुद्वारे की तरह एक भी रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है.