Noida से महज 300 किमी की दूरी पर मौजूद हैं ये 4 बेहतरीन Hill Stations, यहां मजे से बिता सकते हैं अपना वीकेंड 

Best Travel Destinations: अगर आप वीकेंड पर घूमने के लिए नोएडा के आसपास मौजूद किसी खूबसूरत हिल स्टेशन्स की तलाश में हैं, तो ये जगहें जरूर एक्सप्लोर करें. 

डीएनए हिंदी: घूमने फिरने के शौकीन लोग अक्सर वीकेंड पर या फिर जब भी उन्हें मौका मिलता है, कहीं न कहीं घूमने का प्लान बना लेते हैं. ऐसे में लोग आसपास की उन जगहों के बारे में खोजना (Weekend Travel Plan) शुरू कर देते हैं, जहां पर वे कम समय पर पहुंच सकें और अपना वीकेंड एन्जॉय कर सकें. अगर आप भी ऐसे ही कुछ खास जगहों की खोज में हैं और आप (Hill Stations Near Noida) नोएडा या उसके आसपास रहते हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे हिल स्टेशन्स के बारे में बताने वाले हैं, जो नोएडा से महज 300 कम की दूरी पर स्थित हैं और यहां आप अपना पूरा वीकेंड मजे से एन्जॉय कर (Hill Stations Near Noida Within 300 kms) सकते हैं, तो आइए जानते हैं इन खास जगहों के बारे में. 

लैंसडाउन (Lansdowne)

उत्तराखंड में मौजूद एक छोटा शहर लैंसडाउन खूबसूरती के मामले में मनाली से कम नहीं है. यहां आपको चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आएगी. ऐसे में अगर आप नोएडा की भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत और अद्भुत जगह परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ समय बिताना चाहते हैं, तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है. यहां आप भुल्ला ताल, टीप एन टॉप, स्नो व्यूपॉइंट ट्रेक और तारकेश्वर महादेव मंदिर जैसी बेहतरीन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. नोएडा से लैंसडाउन की दूरी करीब 284 किमी है.

मोरनी हिल्स (Morni Hills)

हरियाणा में मौजूद मोरनी हिल्स घूमने के लिए बेहद ही अच्छी जगह है. अगर आप हिल्स पर घूमने के साथ-साथ मनमोहक दृश्यों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो वीकेंड पर  आप मोरनी हिल्स जा सकते हैं. यहां आप एक से एक बेतरीन एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं. इसके अलावा मोरनी हिल्स में आप करोह पीक, टिक्कर ताल और ठाकुर द्वार मंदिर घूमने के साथ-साथ बोटिंग, ट्रैकिंग और रॉक-क्लाइम्बिंग भी कर सकते हैं. नोएडा से मोरनी हिल्स दूरी- करीब 284 किमी है. 

गदरपुर (Gadarpur)

उत्तराखंड में घास के मैदान, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और देवदार के पेड़ों के बीच मौजूद छोटा सा गांव गदरपुर बेहद ही खूबसूरत लगता है. गदरपुर के पूर्व में किच्छा तहसील, पश्चिम में बाजपुर तहसील, उत्तर में नैनीताल जनपद की कालाढूंगी तहसील और दक्षिण में उत्तर प्रदेश राज्य का रामपुर जिला है. आप चाहें तो इन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. नोएडा से गदरपुर की दूरी करीब 231 किमी है.

काशीपुर (Kashipur)

काशीपुर उत्तराखंड की एक छोटी और बेहद ही खूबसूरत व मनमोहक जगह है. यहां प्राचीन मंदिर, झील, झरने और नदी से परिपूर्ण यह शहर वीकेंड में घूमने के लिए बेस्ट हिल स्टेशन है. यहां आप गिरी सरोवर, द्रोण सागर और गिरीताल जैसी बेहतरीन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. नोएडा से काशीपुर की दूरी करीब 223 किमी है.