Travel Guide: नेचर के बीच घूमने का है शौक तो इन जगहों पर मिलेगा Free में रहना और खाना

आप नेचर लवर (Nature Lovers) हैं और शांत‍ि (Clam) से कुछ दिन बिताना चाहते हैं तो आपके लिए वो खास जगहें हम लाएं हैं, जहां रहने से लेकर खाना तक फ्री (Free Fooding and Living) में मिलेगा.

देश में कई अदभुत जगह है जहां रहने से न केवल अध्‍यात्मिक सुख और शांति की प्राप्‍त‍ि होती है, बल्‍कि‍ हेल्‍थ के लिए भी ये जगहें बहुत मायने रखती हैं. अगर आप ऐसी ही किसी जगह की प्‍ला‍निंग कर रहे हैं जहां आप कुछ दिन फ्री में शांति से रह सकें तो ये खबर अपके लिए खास है. 
 

देश की इन जगहों पर मिलता है रहना और खाना फ्री

हिमाचल से लेकर उत्‍तराखंड और केरल से लेकर वाराणसी तक में ऐसी कई जगहें हैं जहां आप सूकुन के पल गुजार सकते हैं. तो चलिए जानें ये जगहें कहां हैं. 


 

 

मणिकरण साहिब गुरुद्वारा (हिमाचल प्रदेश)

 हिमाचल प्रदेश की वादियों में अगर आप जाना चाहते हैं तो आप यहां मणिकरण साहिब गुरुद्वारे में फ्री में रह सकते हैं. गुरुद्वारे में आपको फ्री पार्किंग और खाना भी मिलेगा. पार्वती नदी किनारे स्थिति गुरुद्वारे में आते ही आपको आत्मिक शांति का अहसास होगा. 

आनंदाश्रम (केरल)

केरल की हरी-भरी खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बसा आनंदाश्रम आपकी मन की शांति का केंद्र हो सकता है. इस मठ में रहने से लेकर खाना तक फ्री में होता है. सात्विक जीवन और खाना आपके मन और शरीर दोनों को शुद्ध कर देगा. 

 

ईशा फाउंडेशन

कोयंबटूर से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित ईशा फाउंडेशन भी एक धार्मिक केंद्र है जहां पर आदियोगी शिव का बेहद खूबसूरत और बड़ा सा स्टैच्यू भी है. यह सेंटर योग, पर्यावरण और सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में काम करता है. अगर आप चाहें तो यहां पर अपना सहयोग भी दे सकते हैं. यहां पर आप फ्री में रह सकते हैं. 

गोविंद घाट गुरुद्वारा (उत्तराखंड)

 उत्तराखंड के चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे स्थित गोविंद घाट गुरुद्वारा आपकी अपेक्षाओं का स्‍थल होगा. यहां की शांत, वातावरण और हरियाली आपको अध्‍यात्‍म से जोड़ेगी और खुद ब खुद आप खुद को हेल्‍दी महसूस करेंगे. यहां आने वाले टूरिस्ट्स, ट्रैकर्स, और श्रद्धालु यहां मुफ्त में रह सकते हैं. गुरुद्वारे से आप पहाड़ों के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं. 

तिब्बती बौद्धिस्ट मोनेस्ट्री सारनाथ

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित सारनाथ के एतिहासिक मोनेस्ट्री में एक रात रुकने का किराया मात्र 50 रुपए है. इस मोनेस्ट्री को लाधन चोटरुल मोनालम चेनमो ट्रस्ट की ओर से मेनटेन किया जाता है. इस मोनेस्ट्री में भगवान बुद्ध के ही एक रूप शाक्यमुनि की प्रतिमा है.

न्यिंगमापा मोनेस्ट्री (हिमाचल प्रदेश)

यह मोनेस्ट्री हिमाचली शहर रेवल्सर में, रेवल्सर लेक के पास स्थित है. इस खूबसूरत सी मोनेस्ट्री में रहने का आपको बहुत ही मामुली किराया देना होगा. 200 से 300 रुपए देने के बाद आपको यहां खाना फ्री में मिलेगा. इस मोनेस्ट्री के पास ही एक लोकल मार्केट भी है जहां से आप शॉपिंग कर सकते हैं. 
 

गीता भवन (ऋषिकेश)

ऋषिकेश में गंगा नदी के तट पर स्थित गीता भवन में यात्री फ्री में रह सकते हैं. साथ ही यहां आपको खाना भी मुफ्त में दिया जाता है. इस आश्रम में लगभग 1000 कमरे हैं जहां दुनिया भर से लोग आकर ठहरते हैं. आश्रम की ओर से सत्संग और योग के सेशन्स भी दिए जाते हैं.