ट्रिप के लिए पैंकिंग करते समय आप अपने फोन का चार्जर या पावर बैंक जरूर रख लें. फोन की बैटरी एक समय के बाद खत्म हो जाती है. ऐसे में ट्रिप पर दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. आजकल फोन के चार्जर भी सबके अलग होते हैं इसलिए आप अपने फोन का चार्जर या पावर बैंक ट्रिप पर जरूर ले जाएं.
2
किसी ट्रिप पर जाने से पहले कुछ ओवर द काउंटर दवाइयां ज़रुर साथ ले लें. बुखार, उल्टी और मोशन से जुड़ी दवाइयां साथ में ज़रुर रखें. यह ऐसे किसी भी हालात में तुरंत मदद पहुंचा सकता है.
3
वेकेशन पर जाते समय पैक्ड फूड साथ ले जाना ना भूलें. कई बार आपको नई जगहों पर अचानक खाना ढूंढ़ने में परेशानी हो सकती है. इन हालात में पैक्ड फूड बड़े काम के होते हैं.
4
छोटी सी भूल भी आपको ट्रिप के दौरान काफी परेशान कर सकती है. ऐसे में पेंट के साथ की बेल्ट जैसी छोटी-छोटी चीजों का भी पैकिंग के दौरान ध्यान रखना चाहिए. वहीं अगर किसी बिजनेस मीटिंग के लिए ट्रिप पर जा रहे हैं तो टाई रखना ना भूलें.
5
वेकेशन पर गिने चुने कपड़े लेकर जाने से बेहतर है कि आप कुछ एक्सट्रा कपड़े अपने साथ ले जाएं. बारीश जैसी स्थिति में ये कपड़े बहुत काम आते हैं. वहीं फुटवेयर भी 1 जोड़ी एक्सट्र रख लें. ताकि ज़रुरी हालात में इन एक्सट्रा सेट का इस्तेमाल हो सके.