Karwa Chauth पर इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए ट्राई करें ये 5 फेस पैक, चांद की तरह चमक उठेगा चेहरा
Glowing skin tips for karwa chauth: अगर आप भी इस करवा चौथ पर अपनी त्वचा को निखारना चाहती हैं तो घर पर ही कुछ आसान फेस पैक बनाकर लगा सकती हैं. ये फेस पैक आपकी त्वचा को चमकदार बनाने के साथ-साथ मुलायम और कोमल भी बनाएंगे.
दही में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा को संक्रमण से बचाते हैं. हल्दी त्वचा को निखारने में मदद करती है. इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच दही में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर अपने चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं. फिर ठंडे पानी से धो लें.
2
शहद में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो त्वचा को नमी देते हैं. वहीं, दालचीनी ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाती है जिससे त्वचा में चमक आती है. इस फेस पैक को बनाने के लिए आप 1 चम्मच शहद में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें.
3
बेसन त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और डेड स्किन सेल्स को हटाता है. नींबू में विटामिन सी होता है जो त्वचा को निखारता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन में नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं. फिर ठंडे पानी से धो लें.
4
एलोवेरा त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और जलन को कम करता है. वहीं, मुल्तानी मिट्टी त्वचा को तेल मुक्त रखती है. इस फेस पैक को बनाने के लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दे और फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें.
5
ओट्स त्वचा को एक्सफोलिएट करके उसे मुलायम बनाता है. वहीं दूध त्वचा को मॉइस्चराइज करता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच ओट्स को दूध में मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे अपने चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)