क्लींजिंग फेशियल का सबसे पहला स्टेप होता है. इससे चेहरे पर जमी धूल-मिट्टी हट जाती है और एक्सट्रा ऑयल बाहर आ जाता है. इसके लिए एक चम्मच पपीते का गूदा लें और इसमें दो चम्मच दूध डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. इसके बाद इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और 2 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें और आखिर में चेहरे को गुनगुने पानी से धो ले.
2
इसके बाद दूसरा स्टेप है स्क्रबिंग. इससे चेहरे की डीप क्लीनिंग होती है और जो भी गंदगी होती है वो स्क्रबिंग के दौरान बाहर आ जाती है. इसके लिए एक चम्मच पपीते का गूदा लें और इसमें चावल का आटा और एक चम्मच शहद मिलाएं. इसके बाद इसे अच्छी तरह से मिक्स करें और फिर चेहरे पर लगाकर 2 से 3 मिनट तक स्क्रब करें. इसके 10 मिनट बाद पानी से धो लें.
3
इसके लिए एक कटोरी में दो चम्मच मैश किया हुआ पपीता लें और इसमें एक चम्मच एलोवेरा और एक चम्मच शहद के साथ नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद इसे चेहरे पर लगाकर 5 से 10 मिनट तक सरकुलेशन मोशन में मसाज करें. ऐसा करने से ब्लड सरकुलेशन बेहतर होगा और त्वचा मुलायम बनेगी.
4
फेशियल का सबसे आखरी और अहम स्टेप फेस पैक लगाना है. इसके लिए एक कटोरी में दो चम्मच पपीते का गूदा ले लें और इसमें एक चम्मच नींबू का रस व एक चम्मच शहद मिलाकर इस पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसके बाद 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें और जब पैक थोड़ा सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरे से साफ कर लें.