Valentine's Day को खास बना देंगी ये रोमांटिक जगहें, 5 हजार से कम बजट में कर संकेंगे पार्टनर संग फुल एन्जॉय

Valentine's Day के मौके पर अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो देश के इन खास जगहों पर घूमने जा सकते हैं. 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 03, 2023, 05:30 PM IST

1

वैसे तो हिमाचल प्रदेश में कई हिल स्टेशन हैं, जहां पर आप कम बजट में घूम सकते हैं. लेकिन अगर आप वैलेंटाइन डे के मौके पर ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो कसौल की ओर रुख करें. दिल्ली से कसौल की दूरी 517 किलोमीटर है. ऐसे में रेल मार्ग या सड़क मार्ग के जरिए आप कुछ ही घंटों का सफर तय कर कसौल पहुंच सकते हैं. पहले से होटल में कमरे की बुकिंग करने के बाद जाएंगे तो 500 से 700 रुपये में आपको अच्छा होटल रूम मिल जाएगा. ऐसे में महज 5000 रुपये में आप कसौल घूमकर वापस भी आ सकते हैं. 

2

कपल महज 5000 रुपये में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने धर्मशाला घूमने जा सकता है. कम बजट और शांत माहौल होने के कारण यहां पर कपल्स को शिमला-मनाली से अधिक सुकून मिलेगा. दिल्ली से धर्मशाला की दूरी करीब 475 किलोमीटर है. ऐसे में बस या ट्रेन से आप मात्र 500 रुपये खर्च करके धर्मशाला पहुंच सकते हैं. यहां आपको अच्छे होटल महज 1000 रुपये में मिल जाएंगे. ऐसे में पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए धर्मशाला आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. 

3

अगर आप पार्टनर के साथ बहुत अधिक सर्दी वाली जगह पर जाने से बचना चाहते हैं तो राजस्थान की पिंक सिटी यानी जयपुर घूमने जा सकते हैं. क्योंकि जयपुर का मौसम फरवरी में घूमने के लिए बेहतर होता है. यहां पर आपको कई ऐतिहासिक किले, शाही माहौल कम पैसों में देखने को मिल सकता है. दिल्ली से जयपुर की दूरी महज 300 किलोमीटर है. ऐसे में 250 से 1000 रुपये किराया खर्च करके आप बस या ट्रेन से यहां पहुंच सकते हैं. इसके अलावा 500 से 1000 रुपये में होटल या होम स्टे में कमरा बुक कर सकते हैं. 

4

फरवरी के महीने में उत्तराखंड के हिल स्टेशनों पर भी घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं. लैंसडाउन दिल्ली से करीब 250 किमी की दूरी पर है. ऐसे में आप बस या ट्रेन से यहां पहुंच  सकते हैं, जिसके लिए आपको 500 से 1000 रुपये तक का किराया देना पड़ेगा. इसके अलावा 500 से 800 रुपये में आपको एक रात के लिए यहां कमरा मिल जाएगा. 

5

वैलेंटाइन डे के मौके पर प्यार की निशानी ताजमहल घूमने से बेहतर और क्या हो सकता है. यहां बस के माध्यम से आप दिल्ली या आसपास की जगह से यहां आ सकते हैं और महज 5 हजार में रुकने से लेकर घूमना तक कर सकते हैं.

6

अगर आप वाइल्ड लाइफ लवर है, तो अपने पार्टनर के साथ दिल्ली से महज 400 किलोमीटर दूर बिनसर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं. यह जगह पर्यटकों के लिए एक शानदार जगह है. यहां तक का बस का किराया 1500 तक हो सकता है और रहने की लागत 2 हजार तक हो सकती है.