नील, टिनोपाल, वॉकमैन, 555 ताश के पत्ते, कहां गए ये सब? देखें PHOTOS

समय तेजी से बदल रहा है. लोग अपनी लाइफस्टाइल में रोजाना ही नई चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं. नया ट्रेंड आता है और पुराना खत्म हो जाता है. पहले नील, टिनोपाल, वॉकमैन, 555 पत्ते, केश निखार का खूब इस्तेमाल था. इनको याद करते ही आप नॉस्टैल्जिक हो जाएंगे. आइए इनके बारे में जानते हैं.

आदित्य प्रकाश | Updated: Nov 17, 2024, 12:30 PM IST

1

ये चीजें पहले हर किसी के लाइफस्टाइल का हिस्सा हुआ करती थीं, अब ये गायब हैं. आज इन्हीं पुरानी आइटम्स पर हम चर्चा कर रहे हैं.

2

आज से एक दशक पहले तक लोग नील का खूब इस्तेमाल किया करते थे. इसके इस्तेमाल से कपड़ों में एक नई चमक आ जाती थी. इसका उपयोग ग्रमीण जीवन में बड़े स्तर पर किया जाता था.

3

80, 90 और 2000 के दशक में वॉकमैन का खूब इस्तेमाल होता था. उन दिनों लोग अक्सर अपने कान में घुसे हुए लाल, नीले, पीले रंग के इयरफोन के साथ कहीं भी दिख जाते थे.

4

ताश खेलना मानों उस जमाने में बड़े-बुजुर्गों से लेकर नौजवानों का पसंदीदा शगल हुआ करता था. 555 ताश के पत्तों का क्रेज तो मत ही पूछिए. इन पत्तों का लोगों में एक अलग ही जलवा था. 

5

टिनोपाल पाउडर का खूब चलन था, इसका उपयोग कपड़े धोने के समय होता था. ये सफेद कपड़ों में गजब का आकर्षण भर देता था. ये उन दिनों कपड़ों में एक रॉयल टच देता था. 

6

केश निखार काले रंग का वो साबुन था, जो बालों में चमक पैदा करता था. 80 और 90 के दशक में मिडिल क्लास के लोग इसे खूब पसंद करते थे.