लेडी डायना का जन्म एक सामान्य परिवार हुआ थी. उनके माता-पिता कम उम्र में ही अलग हो गए थे. वह ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स की सगाई के बाद सुर्खियों में आई थीं और शादी के बाद उनका नाम प्रिंसेस डायना पड़ा था. (Photo Credit: princessdianaexhibition/Instagram)
2
माता-पिता के अलग हो जाने के बाद उन्हें अपनी सौतेली मां के साथ रहना पड़ा था. कहा जाता है कि उनके अपनी सौतेली मां के साथ अच्छे संबंध नहीं थे. (Photo Credit: princessdianaexhibition/Instagram)
3
29 जुलाई 1981 में प्रिंस चार्ल्स से शादी के बाद लेडी डायना को सब प्रिंसेस डायना कहकर बुलाने लगें. शादी के बाद से वह सुर्खियों में रहने लगीं. (Photo Credit: princessdianaexhibition/Instagram)
4
डायना को घुट घुट कर रहना बिल्कुल पसंद नहीं था. उन्होंने एक बयान में कहा था कि 'मैं एक स्वच्छंद व्यक्ति हूं, बहुत से लोगों को मेरा स्वतंत्र रहना पसंद नहीं है, लेकिन मैं ऐसी ही हूं.' शाही परिवार के नियमों को गुलाम बनकर रहना वह पसंद नहीं करती थी. (Photo Credit: princessdianaexhibition/Instagram)
5
डायना प्रिंसेस की मौत के पीछे का राज आज तक सामने नहीं आ पाया है. उनकी मौत कार दुर्घटना में हुई थी. कुछ रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण पत्रकारों का पीछा करना बताया जाता है.