Viral: चेहरे की चमक बढ़ा सकता है शराब, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल

Viral : शराब पीने के तमाम तरह के नुक़सान बताए जाते हैं मगर इसका सेवन अगर यहां बताए हुए तरीके से किया जाए तो आपके चेहरे की चमक बढ़ सकती है. जानिए क्या है ट्रिक? कैसे बढ़ाता है शराब Facial Glow ?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 04, 2022, 05:17 PM IST

1

फेस को साफ रखने के लिए वोदका को क्लीन्जर के रूप में इस्तेमाल करते हैं पर मात्रा सीमित होनी चाहिए और डॉक्टर से ज़रूर बात करें.

2

कई बार ऐसा होता व्यक्ति को फेस पर दाने या जलन परेशान करते हैं. ऐसे में रम का इस्तेमाल फेस पर करने से व्यक्ति को बहुत फायदा होता है. अपने हेल्थ एक्सपर्ट से इस बाबत ज़रूर सलाह लें. 

3

मुंहासों की चिंता कभी न कभी व्यक्ति को जरूर परेशान करती है. रेड वाइन का इस्तेमाल चेहरे पर करने से बहुत फायदा होता है. आजकल बाज़ार में स्किन केयर के लिए वाइन फेशियल का काफ़ी इस्तेमाल हो रहा है पर ज़रूरी है कि पहले एक्सपर्ट सलाह ले ली जाए. 

4

चेहरे पर कंडीशनिंग के लिए चेहरे पर बीयर का इस्तेमाल जरूर करें. कुछ स्किन केयर एक्सपर्ट बालों के लिए भी इसके इस्तेमाल की सलाह देते है. हालांकि आप जब भी इस बारे में सोचें, अपने डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें. 

5

कई बार चेहरे पर सूजन व्यक्ति को समय-समय पर परेशान करती है. रेड वाइन इस समस्या के लिए बहुत कारगर है. आप अपने हेल्थ और स्किन एक्सपर्ट से पूछ कर इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं.