World Lung Day: शंख बजाकर देखिए हर अंग पर दिखेगा जादुई असर, फेफड़े भी होंगे मजबूत

Shankh Bajane ke Fayde: शंख की आवाज में एक सकारात्‍मक ऊर्जा का वास होता है और इससे केवल धार्मिक प्रभाव ही नहीं, मानसिक और शारीरीक प्रभाव भी देखने को मिले हैं. शंख बजाने से शरीर पर क्‍या असर होता है, चलिए जानें.

ऋतु सिंह | Updated: Sep 25, 2022, 08:41 AM IST

1

डीएनए हिंदी:  हिंंदू धर्म में पूजा-पाठ के बाद शंख बाजना बहुत ही शुभ माना जाता है. मान्‍यता है कि शंख की आवाज जहां-जहां जाती हैं वहां का वातावरण शुद्ध हो जाता है. ईश्‍वर का आशीर्वाद प्राप्‍त होता है. शंख बहुत प‍वित्र माना गया है और इसे घर में रखना सकारात्‍मक श‍क्ति‍यों को वास लाता है. ये तो हो गए शंख से जुड़े धार्मिक पक्ष, लेकिन इसके स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़े फायदे भी बहुत हैं. 

 

2

शंख बजाने से शरीर के हर अंग की मांसपेशियां मजबूत होती है. अगर आप रोज शंख बजाएं तो इससे आपका कंट्रोलिंग पावर बढ़ता है. यूरिन को रोकने से लेकर छाती और गर्दन और पैरों की मांसपेशियां भी मजबूत होती हैं. 

3

शंख बजाने से फेफड़ों में हवा भरती और निकलती रहती है. इससे फेफड़ों की अच्‍छी एक्‍सरसाइज होती है और अस्‍थमा, एलर्जी या सांस लेने में होने वाली हर तरह की परेशानी दूर होती हैै.इतना ही नहीं इससे थायरॉयड ग्रंथियां भी एक्‍टवि रहती हैं. 

4

अगर आपकी स्किन पर झुर्रियों नजर आने लगी हैं तो शंख बजाना शुरू कर दें. शंख बजाने से फेशियल एक्‍सरसाइज होती है. इससे चेहरे की मसाज होती है और स्किन में टाइटनेस और शाइनिंग आती है.

5

शंख कैल्शियम से बना होता है और इगर इसमें रात भर पानी भरकर रख दें और अगले दिन इसे पी लें या इसकी मालिश करें तो इससे स्किन से जुड़ी समस्‍या दूर होती है और शरीर में कैल्शियम की कमी दूर होती है.

6

शंख बजाने से तनाव तो दूर होता ही है गुड हार्मोन भी निकलने लगता है. वहीं ये मस्तिष्‍क को क्रियाशील बनाता है. 

7

शंख बजाने से नसों की ब्लॉकेज खुलती है और इससे हार्ट अटैक और स्‍ट्रोक जैसे खतरे दूर होते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.