Richest Women of India : ये हैं भारत की 5 सबसे अमीर महिलाएं, साल 2022 में रहा इन बिजनेस वूमेन का दबदबा

फोर्ब्स हर साल दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी करता है और इस साल फोर्ब्स की लिस्ट में 5 रिचेस्ट बिजनेसवुमेन कौन हैं, चलिए जानें.

डीएनए हिंदीः  फोर्ब्स इंडिया रिचेस्ट मेल लिस्ट 2022 में  गौतम अडानी टॉप पर हैं, वहीं इस साल  महिला उद्यमियों के नाम भी इस लिस्ट में नजर आ रहे हैं.  सावित्री जिंदल से लेकर रेखा झुनझुनवाला सहित कई भारतीय महिलाओं को फोर्ब्स इंडिया के रिचेस्ट बिजनेस वुमेन लिस्ट में शामिल किया गया है. तो चलिए फोर्ब्स बिलियनेयर्स लिस्ट 2022 में शामिल भारत की 5 सबसे अमीर महिलाओं के बारे में विस्तार से जानें. 
 

सावित्री जिंदल (Savitri Jindal)

फोर्ब्स बिलियनेयर्स लिस्ट 2022 में सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) देश की सबसे अमीर बिजनेस वुमेन की लिस्ट में टॉप पर हैं. महिला जिंदल ग्रुप की अध्यक्ष सावित्री जिंदल हैं. सावित्री जिंदल एक बिज़नेस वूमेन के साथ साथ पॉलिटिशियन भी हैं. उनकी करीब 16 अरब 40 करोड़ रुपये की संपत्ति है. जिंदल ग्रुप स्टील, पावर, सीमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर में कारोबार करता है.

रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) 

भारत की सेकेंड रिचेस्ट बिजनेसवुमेन लिस्ट में रेखा झुनझुनवाला दूसरे पायदान पर हैं. स्टॉक मार्केट के बिल बुल कहे जाने वाले दिग्गज बिजनेसमैन और इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला की कुल संपत्ति 5.9 बिलियन डॉलर है. रेखा झुनझुनवाला भारत की 30वीं सबसे अमीर महिला हैं. 
 

फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) 

लाइफस्टाइल और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट निर्माता नायका की सीईओ फाल्गुनी नायर लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. फाल्गुनी की कुल संपत्ति 4.08 अरब डॉलर है. 

लीना तिवारी (Leena Tiwari) 

यूएसवी (USV) प्राइवेट लिमिटेड का अधिकार लीना तिवारी के पास है. यह कंपनी व्यवसाय जैव प्रौद्योगिकी और फार्मास्यूटिकल्स से जुड़ी है. बता दें कि लीना तिवारी का नाम फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2022 में देखा जा सकता है.

 दिव्या गोकुलनाथ (Divya Gokulnath) 

साल 2011 में अपने दम पर  बायजूज कंपनी को स्थापित करने वाली दिव्या गोकुलनाथ ने भी फोर्ब्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. दिव्या की अगर नेट वर्थ की बात की जाए तो 3.6 बिलियन डॉलर है. वह भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में शामिल हैं.