Yoga For High Cholesterol: नसों में जमा बैड कोलेस्ट्रॉल बिना दवा ही होगा कम, इन 5 योगासन से मिलेगा फायदा

Bad Cholesterol: जब शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है तो कई परेशानियों जैसे सीने में दर्द, जकड़न और दिल की बीमारियों का सामना करना पड़ता है.

डीएनए हिंदीः कई ऐसी बड़ी-बड़ी बीमारियां है जिनके इलाज के लिए दवा से ज्यादा योग कारगर साबित होता है. ऐसे ही हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या भी है जिसे कई योगासन (Yoga for high cholesterol) से कम कर सकते हैं. जब शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल (Bad Cholesterol) बढ़ जाता है तो कई परेशानियों जैसे सीने में दर्द, जकड़न और दिल की बीमारियों का सामना करना पड़ता है. इसकी वजह से थकान और कमजोरी भी होने लगती है. ऐसे में आप इन 5 योग (Yoga Poses) से आराम पा सकते हैं. इन्हें करने से नसों पर प्रेशर पड़ता है जिससे की नसों में जमा फैट पिघलने लगता है.

pranayama

प्राणायाम कपालभाति की मदद से बैड कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकते हैं. यह खराब कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित  करने के साथ ही मोटापे को भी कंट्रोल में रखता है. प्राणायाम करने के लिए तस्वीर के अनुसार बैठे और गहरी सांस लें और तेजी से छोड़ें.

Chakrasana

चक्रासन करने से हाई कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकते हैं. इसे करने के लिए तस्वीर में दिखाएं अनुसार पोज में आएं और इसी मुद्रा में थोड़ी देर होल्ड करें. यह कोलेस्ट्रॉल के साथ ही लीवर की सेहत के लिए भी अच्छा होता है.

Paschimottanasana

पश्चिमोत्तानासन करने से कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकते हैं. यह योग पेट की चर्बी को भी कम करता है. तस्वीर के अनुसार स्थिति में आकर आप आसानी से इस योग को कर सकते हैं.

Vajrasana

पाचन तंत्र और कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए वज्रासन करना लाभकारी होता है. इस योग को करने के लिए तस्वीर के अनुसार पैरों को मोड़कर पैरों पर बैठ जाएं. इससे इससे नसों में जमा कोलेस्ट्रॉल कम होता है.

Salabhasana

शलभासन को करने के लिए जमीन पर पेट के बल लेट जाएं और हाथों और पैरों को जमीन से ऊपर उठा लें. इस स्थिति में थोड़ी देर ठहरें. यह योग हाई कोलेस्ट्रॉल के साथ ही डायबिटीज, कब्ज, अपच, हाई ब्लड प्रेशर में भी लाभकारी होता है.