डीएनए हिंदीः गर्मी का मौसम आते ही स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. इस मौसम में चेहरे पर जलन, खुजली और पसीना आता रहता है. ऐसे में हम कूलर या एसी के सामने बैठ जाते हैं और कुछ नहीं तो अंत में चेहरे पर बर्फ लगा लेते हैं. लेकिन, इससे चेहरे की ऊपरी गर्मी तो कम हो सकती है पर आप अंदर से आराम महसूस नहीं करेंगे. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आपकी स्किन अंदर से कूल रहेगी और स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याएं भी कम होंगी. आइए जानते हैं, गर्मियों में स्किन को अंदर से ठंडक पहुंचाने में कौन-कौन से फेस पैक आपके काम आ सकते हैं...
चेहरे को ठंडा करने वाले फेस पैक (Cooling Face Pack)
चंदन फेस पैक
चंदन की तासीर ठंडी होती है और इसे चेहरे पर लगाने से ठंडक मिलती है. इतना ही नहीं, चंदन चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने में काफी मदद करता है. इसके लिए एक चम्मच चंदन पाउडर लें और इसमें 1 चम्मच गुलाब जल मिलाकर 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखें. इसे लगाने से चेहरे को ठंडक मिलती है और यह आपको एक ग्लोइंग त्वचा पाने में मदद करता है.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips in Monsoon: उमस में चमकेगा आपका चेहरा, इन चीजों का करें इस्तेमाल
पुदीना फेस पैक
इसके अलावा पुदीना का फेस पैक लगाने से चेहरे पर निखार आता है, साथ ही ये कील-मुंहासों और सूजन को दूर करने में भी मददगार होता है. इसके अलावा पुदीने में विटामिन ए और सैलिसिलिक एसिड होता है जो पिंपल्स को दूर करता है. इसके लिए पहले पुदीने को पीस लें और इसमे नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगा कर रखें. यह एक एंटी बैक्टीरियल फेस पैक है जो कि एक्ने और कील-मुंहासों को दूर करेगा.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: चेहरे पर जिद्दी झाइयों और दाग-धब्बों का नहीं रहेगा नामोनिशान, कुछ दिन फेस पर लगा लें ये पेस्ट
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक चेहरे पर लगाने से ठंडक मिलती है और काले धब्बों और कील-मुंहासों में कमी आती है. इसे बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर लें और इसमें गुलाब जल मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. इसके बाद जब यह अच्छी तरह से सूख जाए तो ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें. इससे चेहरे पर निखार आने के साथ-साथ ठंडक भी मिलती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.