डीएनए हिंदीः अगर आपके घर में चूहों ने आतंक मचा रखा है तो आपके लिए आज वो अचूक नुस्खा लाए हैं जो इनकी घर में एंट्री को बैन कर देंगे, वो भी इन्हें बिना मारे. चूहों को भगाने का ये नुस्खा ऐसा है जो इन्हें वापस घर में आने से रोकेगा. हिंदू धर्म में चूहे को भगवान श्री गणेश की सवारी माना जाता है, इसलिए लोग इन्हें मारना नहीं चाहते हैं. इसलिए आपके लिए ये खबर बेहद खास है.
खास बात ये है कि इससे न केवल आप चूहों बल्कि घर में मौजूद कई कीड़े-मकौड़ों के भी भगा देंगे. चूहों की उपस्थिति घर में कूड़ा-कचरा ही नहीं, कई बीमारियों का भी खतरा पैदा करती हैं. अगर आप भी इनसे परेशान हैं तो चलिए आपको वो अचूक नुस्खा बताएं जो चूहों को घर से भगा देंगे.
चूहों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय
1. पेपरमिंट ऑयल
चूहों को पेपरमिंट तेल की गंध नापसंद होती है. चूहों को दूर रखने के लिए अपने घर में कई छोटे-छोटे खुले स्थानों के सामने पुदीने के तेल में डूबी रुई के गोले रखें.
2. प्लास्टर ऑफ पेरिस और कोको पाउडर
प्लास्टर ऑफ पेरिस और कोको पाउडर भी चूहों और चुहियों को भगाता है. प्लास्टर ऑफ पेरिस के साथ 1 बड़ा चम्मच कोको पाउडर मिलाएं और इसे चूहों और चूहों के लिए मानक निशान के चारों ओर छिड़कें. चूंकि कोको पाउडर इन कीटों को घर से भगा देंगे.
3. मिर्च के गुच्छे
तीखी मिर्च के टुकड़े न केवल इंसानों को छींकने पर मजबूर करते हैं बल्कि चूहों को भी दूर रखते हैं. कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए अपने घर के दरवाज़ों और अन्य कोनों पर मिर्च का पानी में घोल बना कर छिड़कें.
4. प्याज
छोटे-छोटे छिद्रों और खुली जगहों पर प्याज रखने या इसके रस का स्प्रे करने से चूह और कीड़े भागेंगे.
5. लहसुन
चूहों को लहसुन की तेज़ गंध नापसंद होती है, इसलिए उन्हें भगाने के लिए लहसुन को पानी में मिलाकर अपने घर के चारों ओर छिड़कें .
6. आलू पाउडर
इंस्टेंट आलू पाउडर का इस्तेमाल भी चूहों को दूर भगाने का काम करता है. जैसे ही आप इस पाउडर को घर पर छिड़कते हैं, चूहे अगर इसे खा लें तो इनकी आंत फूल जाती है और ये बेचैन होकर घर से बाहर भागते हैं.
7. लौंग
लौंग को मलमल के कपड़े में लपेटकर चूहों के बिल के पास रखें. लौंग की महक ही इन्हें आपके घर से बिना ज्यादा मेहनत के दूर करने के लिए काफी होगी.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.