Yoga For Better Sleep: रातभर बदलते हैं करवट, नहीं आती नींद तो रोज करें ये 4 काम, लेटते ही आंखें हो जाएंगी बंद

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 16, 2023, 05:10 PM IST

रातभर बदलते हैं करवट, नहीं आती नींद तो रोज करें ये 4 काम

Yoga Poses For Better Sleep: अगर आपको रात में नींद नहीं आती तो सोने से पहले बिस्तर पर ही ये 4 काम करें, इससे आपको बढ़िया नींद आएगी और कई तरह की बीमारियां भी दूर रहेंगी

डीएनए हिंदी: आजकल खराब लाइफस्टाइल के चलते नींद न आने की समस्या आम हो गई है, लोग दिनभर काम करने के बाद थक हार कर बिस्तर पर लेट तो जाते हैं, लेकिन घंटों नींद नहीं आती. ऐसे में लोग या तो मोबाइल देखना शुरू कर देते हैं, या फिर टकटकी लगाए (Yoga Poses For Better Sleep) इधर-उधर की बाते सोचते रहते हैं. अगर आप भी इनमें से एक हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे आसान योगा और स्ट्रेच के बारे में बताने वाले हैं, जिसे करने से आपको न केवल बढ़िया नींद आएगी, बल्कि कई तरह की अन्य परेशानियां भी दूर हो जाएंगी. इन योगासन को करने से गर्दन की दिक्कत, कंधे का दर्द, थकावट, हॉर्मोन असंतुलन और इंसोम्निया जैसी गंभीर समस्याओं से राहत पाने में मदद (Yoga For Sleep, Insomnia Or Deep Relaxation) मिलती है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

सोने से पहले रोज करें ये 4 योगा स्ट्रेच 

कैट काऊ पोज करें

इस आसान थेरेपी से नींद न आने की समस्या होगी दूर, स्ट्रेस-एंग्जायटी से मिलेगा छुटकारा

पपी पोज

स्विम लेग्स

ये हरे रंग की सब्जी प्रोटीन और कैल्शियम का है पावरहाउस, शरीर बनेगा देगी फौलादी

स्कॉर्पियन

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Yoga Poses For Better Sleep Yoga For Sleep Insomnia Or Deep Relaxation 5 Minute Bedtime Yoga In Bed Yoga For Sleep In Bed