Most Expensive Tea: ये हैं दुनियां की 8 सबसे महंगी चाय की पत्तियां, एक किलो की कीमत 9 करोड़ से भी ज्यादा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 17, 2023, 06:28 PM IST

ये हैं दुनियां की 8 सबसे महंगी चाय की पत्तियां

Most Expensive Tea: येलो गोल्ड टी बड्स से लेकर पंडा डंग टी तक ये हैं दुनिया की सबसे महंगी चाय पत्तियां. यहां देखें लिस्ट 

डीएनए हिंदीः Most Expensive Tea In The World: देश और दुनिया में चाय के दीवानों की कमी नहीं है. चाय पीने से थकान व नींद तो दूर होती ही है साथ The W चाय एनहीर्जी बूस्टर का भी काम करती है. चाय को न केवल भारतीय बल्कि जापान से लेकर चीन और तुर्की तक के लोग खूब पसंद करते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे चाय (Most Expensive Tea) के बारे में बताने वाले हैं, जिनका स्वाद लेने के लिए आपको सोचना पड़ जाएगा. क्योंकि इसकी कीमत बहुत ही ज्यादा है. इन सभी ब्रांडेड चाय की खेती भी बहुत ही अलग ढंग से होती है और इसे कुछ खास लोग ही खरीदते हैं. आइए जानते हैं दुनिया की सबसे महंगी चाय के बारे में.

दा-होंग पाओ चाय, चीन (Da-Hong Pao Tea, China)

चीन के फ़ुज़ियान प्रांत के वुई पहाड़ों में दुनिया की सबसे महंगी चाय दा-होंग-पाओ-टी की खेती होती है. इसे राष्ट्रीय खजाना कहा जाता है. इस दुर्लभ चाय की कीमत करीब 1.2 मिलियन डॉलर प्रति किलोग्राम यानी 9 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.

ग्योकुरो ग्रीन टी, जापान (Gyokuro Green Tea, Japan) 

जापान में पैदा होने वाली ग्योकुरो टी एक हाई क्वालिटी की ग्रीन टी है. ग्योकुरो का अर्थ ‘मोती ओस’ या ‘जेड ड्यू’ होता है. इस चाय की कीमत 650 डॉलर प्रति किलोग्रामयानी 52,960 रुपये है. 

यह भी पढ़ें: चांदनी रात में खास लोग ही क्यों तोड़ते हैं चाय की ये पत्तियां, ब्रिटेन का शाही परिवार भी है इसका दीवाना

सिल्वर टिप्स इम्पीरियल टी, दार्जिलिंग (Silver Tips Imperial Tea, Darjeeling)

भारत की सबसे महंगी चाय सिल्वर टिप्स इम्पीरियल टी दार्जिलिंग की ढलान वाली पहाड़ियों पर मकाईबारी टी एस्टेट में होती है. इसे कुछ खास लोग सिर्फ पूर्णिमा की रात को ही तोड़ते हैं. साल 2014 में नीलामी के दौरान ये चाय 1,850 डॉलर यानी 1,50,724 रुपये प्रति किलो के दाम में बेची गई थी. 

येलो गोल्ड टी बड्स, सिंगापुर (Yellow Gold Tea Buds, Singapore)

सिंगापुर में पैदा होने वाली इस चाय की पत्तियों की ख़ास बात ये है कि, यह सोने की कैंची से साल में सिर्फ़ एक बार ही काटी जाती है. इसमें खाद्य के तौर पर 24 कैरेट गोल्ड फ़्लेक्स का छिड़काव किया जाता है जिसे चीनी सम्राटों की चाय के तौर पर जाना जाता है. इसकी क़ीमत क़रीब 7,800 डॉलर प्रति किलो यानी 6 लाख रुपये से ज़्यादा है.

पांडा-डंग टी, चीन (Panda Dung Tea, China)

पांडा-डंग टी की खेती में पांडा भालू के गोबर का इस्तेमाल उर्वरक के तौर पर किया जाता है. पांडा के गोबर में हाई एंटीऑक्सीडेंट होने के साथ-साथ कई स्वास्थ्य लाभ वाले गुण पाए जाते हैं. इसकी एक किलो चाय की कीमत करीब 70,000 डॉलर यानी 57 लाख रुपये से भी ज्यादा है.

यह भी पढ़ें:  सोलो ट्रिप का बनाएं प्लान, ये जगहें हैं लड़कियों के लिए है बेस्ट

नार्सिसस चाय (Vintage Narcissus Wuyi Oolong Tea, China)

यह एक दुर्लभ चाय है जिसे चीन के फ़ुज़ियान प्रांत के वुई पहाड़ों और ताइवान में पिंगलिन चाय क्षेत्र में उगाया जाता है. इसका स्वाद चॉकलेटी होता है. एक किलोग्राम चाय की क़ीमत लगभग 6,500 डॉलर यानी 5 लाख 31 हज़ार 514 रुपये है. 

गाओ शान चाय, ताइवान (Gao Shan Tea, Taiwan)

गाओ शान हाई माउंटेन टी के रूप में भी जाना जाता है, जिसे ताइवान के उच्च ऊंचाई वाले चाय बागानों में 1,000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर उगाया जाता है.  इसकी क़ीमत 250 डॉलर यानी 20 हज़ार 445 रुपये प्रति किलोग्राम है. 

तिएनची फ़्लॉवर टी, चीन (Tienchi Flower Tea, China)

तिएनची फूल की चाय भी सबसे महंगी चायों में से एक है. यह चीन के युन्नान प्रांत में तीन साल में केवल एक बार उगते हैं. यह स्वाद में मीठी और पुदीने जैसी होती है. इसकी कीमत करीब 170 डॉलर यानी 13 हज़ार 901 रुपये प्रति किलोग्राम होती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर