Baby Sleeps With Eyes Open: बच्चे के आंखें खोलकर सोने की आदत कर सकती है परेशान, जानें कैसे करें इसे दूर

Aman Maheshwari | Updated:Sep 20, 2023, 11:40 AM IST

Baby Sleeping With Open Eyes

बच्चे का खुली आंखों के साथ सोना कई समस्याओं का कारण बन सकता है आपको इससे बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

डीएनए हिंदीः आपने कई बच्चों को आंख खोलकर सोते हुए देखा होगा. बच्चे का आंख खोलकर सोना (Baby Sleeping With Open Eyes) कई वजह से हो सकता है. कई बार यह आनुवांशिक होता है तो कई बार यह बीमारी की वजह से भी हो सकता है. मेडिकल भाषा में इसे नोकटर्नल लैगोफथाल्मोस (Nocturnal Lagophthalmos) कहते हैं. अगर बच्चा लंबे समय से आंखें खोलकर सोता है तो डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए. यह आदत कई परेशानियों को जन्म दे सकती है. तो चलिए आज आपको बताते हैं कि बच्चे के आंख खोलकर सोने के पीछे क्या कारण (Reasons Of Sleeping Baby With Open Eyes) होता है और इसे कैसे दूर (Baby Sleeping With Open Eyes Treatment) कर सकते हैं.

बच्चे के आंखें खोलकर सोने के कारण (Reason Of Sleeping Baby With Open Eyes)

- बच्चे के आंखें खोलकर सोने के पीछे आनुवांशिक कारण भी हो सकते हैं. अगर माता-पिता में से कोई एक आंखें खोलकर सोता है तो बच्चे में भी यह आदत हो सकती है.
- मेडिकल की मानें तो चेहरे की नसों में कई बार डैनेज की प्रॉब्लम होती है. यह भी आंखें खोलकर सोने का कारण बन सकता है. हालांकि यह इतनी परेशानी की बात नहीं है.
- आंखें के डिहाइट्रेट होने पर जब पानी की कमी हो जाती है तो भी आंखें खुली रहती है. इस वजह से भी कई बच्चे आंखें खुली रखकर सोते हैं.

ये भी पढ़ें: देर रात तक बिस्तर पर पड़े रहने पर भी नहीं आती नींद तो फॉलो करें ये 5 टिप्स, दिखने लगेगा असर

बच्चे के आंखें खोलकर सोने के नुकसान (Disadvantages Of Sleeping Baby With Open Eyes)

- बच्चे को बड़ा होने पर धुंधला दिखने लगता है. आंखें कमजोर हो जाती है. आंखें खोलकर सोने से आंखों में थकान महसूस होती है.
- आंखों के खुले रहने से नींद भी पूरी नहीं होती है जिसकी वजह से चिड़चिड़पन बना रहता है. आंखों में भारीपन बना रहता है और आंखें लाल हो जाती है.

इस समस्या से ऐसे पाएं छुटकारा (Treatment Of Sleeping Baby With Open Eyes)

- बच्चा जब सो रहा है तो हल्के से उसकी पलकें बंद करने की कोशिश करें.
- आंखों में नमी बनाएं रखने के लिए आंखों के ड्रॉप का इस्तेमाल करें.
- अगर बच्चा डेढ़ साल तक ऐसे ही सोता है तो उसे डॉक्टर को जरूर दिखाएं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Baby With Open Eyes Nocturnal Lagophthalmos Reasons Of Sleeping Baby With Open Eyes Lifestyle Lifestyle in hindi