डीएनए हिंदीः इंडियन एडल्ट वेब सीरीज सविता भाभी में काम कर चुकीं मॉडल और एक्ट्रेस रोजलिन खान ने अपनी बीमारी की बारे में खुद ही सोशल मीडिया पर जानकारी दी है. रोजलिन की हालत काफी गंभीर है और वह कैंसर से जूझ रही हैं. अस्पताल से अपनी एक तस्वीर भी शेयर कर उन्हांेंने बताया था कि वह पिछले 7 महीने से कैंसर से लड़ रही हैं.
रोजलिन को अपने बाल हटवा कर गंजा होना है और वह इसके लिए हिम्मत जुटा रही हैं. उन्हें इस बात का डर है कि एक गंजी मॉडल को कौन काम देगा. रोजलिन ने सोशल मीडिया पर अपनी हालत को लेकर एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा था.
रोजलिन ने पेटा के लिए करवाया था फोटोशूट
आपको बता दें कि साल 2015 में रोजलिन खान का नाम सुर्खियों में छाया हुआ था. दरअसल साल 2015 में उन्होंने पेटा के लिए एक फोटोशूट करवाया था. पेटा एक अमेरिकी संस्था है जो पशुओं की हत्या को लेकर लोगों को जागरूक करती है. उस दौरान एक्ट्रेस ने एक खूनी फोटोशूट करवाया था जिसे लेकर लोग तरह तरह के रिएक्शन्स दे रहे थे.
कैंसर से जूझ रही हैं रोजलिन खान
फिलहाल रोजलिन खान कैंसर से जूझ रही हैं. रोजलिन ने अपनी दर्दनाक आपबीती को लोगों के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए शेयर किया है. उन्होंने अपने इमोशनल पोस्ट में लिखा है- मुश्किल लोगों की जिंदगी आसान नहीं होती, ये मैंने कहीं पढ़ा था. भगवान अक्सर हिम्मती लोगों को ऐसी खतरनाक लड़ाई दे देता है. ये भी मेरी जिंदगी का एक चैप्टर है. मैं अभी भी विश्वास और आशा बनाए हुए हूं. बता दें कि रोजलिन लोगों को ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूक भी करती रहती हैं. पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने लिखा कि मुश्किल लोगों की जिंदगी आसान नहीं होती है.
रोजलिन ने लिखा था कि वह उन्हें गर्दन और पीठ में कई बार दर्द महसूस हुआ. उनको लग रहा था कि ये दर्द जिमनास्टिक की वजह से हो रहा है़ जबकि ये कैंसर के कारण हो रहा था. उनकी 7 महीने कीमो थैरेपी चल रही है.रोजलिन खान के इस इमोशनल पोस्ट को पढ़ने के बाद एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा से लेकर केआरके तक ने रोजलिन खान के इस पोस्ट पर रिएक्ट किया और उनको हिम्मत दी.
टीवी विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं रोजलिन
बता दें कि रोजलिन खान मुंबई की रहने वाली हैं. वह एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं. रोजलिन ने पेटा के लिए एक बवाल मचा देने वाला फोटोशूट करवाया था. साथ ही वह ब्रेस्ट कैंसर जागरुकता से जुड़े कार्यक्रमों का भी हिस्सा रह चुकी हैं. रोजलिन टीवी के कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं. हाल ही में वह इंडियन एडल्ट वेब सीरीज 'सविता भाभी' के लिए भी काम कर चुकी हैं.
ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण
निप्पल से दूध के अलावा लिक्विड डिस्चार्ज होना. स्तन या अंडरआर्म में एक नई गांठ, लम्प बनना. निप्पल के आकार में बदलाव, दर्द होना या लाल होना. स्तनों में दर्द, सूजन, टाइटनेस महसूस होना.
घर पर ब्रेस्ट कैंसर कैसे चेक करें?
अपनी बाहों को मोड़ें और अपने सिर के पीछे रखें. अब अपनी उंगलियों से अपने स्तनों पर गोलाकार गति में दबाव डालना शुरू करें. – स्तनों की मालिश करते वक्त हल्के हाथों से दबाएं और यह पता लगाएं कि कहीं आपको दर्द तो नहीं हो रहा. इसके अलावा स्तन में असामान्य गति से कोई गांठ तो नहीं हो रही.
कैंसर के 7 चेतावनी संकेत क्या हैं?
कैंसर के आम लक्षण हैं वजन में कमी, बुखार, भूख में कमी, हड्डियों में दर्द, खांसी या मूंह से खून आना. अगर किसी भी व्यक्ति को ये लक्षण दिखाई देते हैं, तो उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
ब्रेस्ट कैंसर कितने दिन में पता चलता है?
निप्पल में खून जैसा पानी या डिस्चार्ज होना। स्तन के आकार में बदलाव होना ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण हैं। विशेषज्ञ के अनुसार, अगर एक हफ्ते के अंदर किसी महिला को ब्रेस्ट कैंसर डायगनोज होता है, तो उसकी जांचें पूरी हो जाती हैं
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर