White Hair Remedies: सफेद बालों से आती है शर्म तो आंवला पाउडर का बनाएं हेयर मास्क, हमेशा के लिए Black हो जाएंगे बाल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 28, 2023, 05:48 PM IST

सफेद बालों को काला करने के लिए आंवाल पाउडर बहुत ही फायदेमंद है. इसमें मिलने वाले एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ई बालों की हर समस्या को खत्म कर देता है.

डीएनए हिंदी: बदलते लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से कम उम्र में ही बाल सफेद होना अब आम हो गया है, लेकिन इसे कई बार युवाओं को शर्म आती है. इसके लिए वह महंगे से महंगे तेल और शैंपू इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनका कोई फायदा नहीं मिलता. ऐसे में आंवले पाउडा का यह उपाय आपके बालों को काला ही नहीं घने भी कर देगा. इसकी वजह आंवले का एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ई जैसे गुणों का होना है. यह बालों को काला, लंबा करने से लेकर डैंड्रफ फ्री रखता है. आइए जानते हैं बालों पर कैसे करें इसका इस्तेमाल...  

आंवला और मेहंदी का बनाए हेयर मास्क

सफेद बालों को काला करने के लिए आंवला और मेहंदी पाउडर को मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे हल्का कर्म करें. इसे रात को ठंड होने के लिए रख दें और सुबह इसको बालों में लगाए. इसके इस्तेमाल से बाल घने और काले हो जाएंगे. 

​शिकाकाई और रीठा पाउडर भी है फायदेमंद

शिकाकाई, रीठा और आंवाला पाउडर को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. इसके बाद इसे रात पर ढक कर रखें. अगले दिन इसे बालों पर लगाएं. एक घंटे बाद बालों को धो लें. महीने में दो से तीन बार यह जरूर अप्लाई करें. इसे बाल घने और काले हो जाएंगे. 

नारियल तेल और आंवला पाउडर को करें मिक्स

सफेद और झड़ते बालों को रोकने के लिए एक कटोरी में नारियल तेल लें. इसमें आंवला पाउडर मिक्स कर दें. इसके बाद दोनों को गर्म करें. दोनों को काला होने तक आंच लगाए. इसके बाद ठंडा होने के लिए रख दें. इसके बाद बालों पर लगाएं. एक घंटे बाद बालों को सादे पानी से धो लें. इसे यह फायदा करेगा.  

एलोवेरा के साथ बनाएं आंवला पाउडर

एलोवेरा के ताजे पत्ते लेकर उन्हें अच्छे से पीस लें. इसके बाद आंवला पाउडर में मिला लें. इसमें हलका गर्म पानी डालकर ठंड होने के लिए रख दें. इसके बाद बालों पर पेस्ट बनाकर लगाएं. एक घंटे बाद बालों को धो लें. इसे सफेद बाल भी काले और घने हो जाएंगे.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

White Hair Remedies White Hair Problem Amla Powder Benefits