Health Tips: बेचैनी, घबराहट, पसीना आना इस डिसऑर्डर के हैं लक्षण, ऐसे करें इससे डील

Aman Maheshwari | Updated:Jul 15, 2024, 10:48 AM IST

Health Tips

Anxiety Disorder Symptoms: कई बार लोगों को बहुत ज्यादा घबराहट और बेचैनी होने लगती है. यह लक्षण एंग्जायटी और डिप्रेशन के कारण नजर आ सकते हैं.

Anxiety Disorder: लोग अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर चिंता में रहते हैं. यह चिंता आपके सेहत के लिए खतरनाक हो सकती है. कई बार लोग काफी दिनों, हफ्तों, महीनों या सालों तक किसी बात को लेकर टेंशन में रहते हैं. ऐसे में एंग्जाइटी डिसऑर्डर हो सकता है. इस डिसऑर्डर के होने पर कई सारे लक्षण नजर आते हैं.

एंग्जाइटी डिसऑर्डर के लक्षण
- घबराहट और बेचैनी होना 
- बहुत अधिक पसीना आना
- हार्ट बीट का अचानक तेज होना
- शरीर कांपना

- मांसपेशियों में ऐंठन
- कमजोरी और सुस्ती महसूस होना
- अनिद्रा, सोचने में परेशानी होना
- सही से किसी काम में ध्यान न लगा पाना


टाइप-2 डायबिटीज में शुगर बढ़ने पर दिखते हैं ये असामान्य संकेत


ऐसे करें एंग्जाइटी से डील
- ऐसे माहौल से दूर रहें जिसकी वजह से आपका मानसिक तनाव बढ़ें. ऐसे काम से बचें जिससे तनाव और स्ट्रेस बढ़ता है.
- मन का शांत करने और एंग्जाइटी से बचने का एक बेहतर उपाय है कि योग और ध्यान करें.
- अगर आप धूम्रपान करते हैं तो इसे बंद कर दें. धूम्रपान के साथ ही अधिक कैफीन युक्त पेय पदार्थों का सेवन बंद कर दें.

- चिंता के कारण नींद नहीं आती है लेकिन आपको सोने की कोशिश करनी चाहिए. इससे आपका दिमाग कुछ देर के लिए शांत रहता है.
- दोस्तों और परिवार के लोगों से बातचीत करें लेकिन नकारात्मक लोगों से दूर रहें. वह आपके तनाव को और अधिक बढ़ा देंगे.
- इनके अलावा आप किसी थेरेपिस्ट या डॉक्टर की सलाह लें सकते हैं. थेरेपिस्ट की मदद से एंग्जायटी को आसानी से दूर कर सकते हैं.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें

Anxiety Treatment Stress And Anxiety Treatment Anxiety and Depression anxiety disorder symptoms