डीएनए हिंदीः हेल्दी लाइफ के लिए जरूरी है कि हम सही चीजों को खाएं. खान-पान के जरिए ही हम स्वास्थ्य को अच्छा कर शरीर को फिट (Health Tips) रख सकते हैं. हालांकि सिर्फ सही चीजें खाना ही नहीं बल्कि इन्हें सही तरीके से खाना भी जरूरी होता है. कई सब्जियों ऐसी होती हैं जिन्हें कच्चा खाने (Raw Vegetables) से ज्यादा फायदे मिलते हैं. इसी के उल्टे कई सब्जियां हैं जिन्हें कच्चा नहीं खाना (Never Eat These Raw Vegetables)चाहिए. इन सब्जियों को कच्चा खाने से काफी नुकसान हो सकते हैं. तो चलिए आज आपको ऐसी पांच सब्जियों के बारे में बताते हैं जिन्हें भूलकर भी कच्चा नहीं खाना चाहिए.
इन सब्जियों का कच्चा खाने से हो सकते हैं नुकसान (Raw Vegetables Side Effects)
जंगली मशरूम
मशरूम को लोग स्वादिष्ट सब्जी के रूप में खूब खाते हैं. मशरूम को पकाकर इसकी सब्जी खाना सही होता है लेकिन कई लोग इसे कच्चा भी खाते हैं. हालांकि मशरूम को कच्चा नहीं खाना चाहिए. कच्चे मशरूम में कई सारे हानिकारक बैक्टिरिया होते हैं जो आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं.
बेगुण नहीं बड़े काम का है बैंगन, कोलेस्ट्रॉल-डायबिटीज से लेकर इन 5 बीमारियों को करता है कंट्रोल
आलू
आलू एक सबसे सामान्य सब्जी में से एक हैं. इसे सभी घरों में खाया जाता है. हालांकि इसे कभी भी कच्चा नहीं खाना चाहिए. आलू को कच्चा खाने से पाचन से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसमें मौजूद विषाक्त पदार्थ सोलेनिन आपको गंभीर रूप से बीमार कर सकता है.
बैंगन
कच्चा बैंगन खाने से पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है. इसे कच्चा खाने से उल्टी और दस्त की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. बैंगन में मौजूद तत्व पेट को काफी हद तक खराब कर सकते हैं. ऐसे में पेट के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए जरूरी है कि कच्चा बैंगन न खाएं.
कोलेस्ट्रॉल कम कर हड्डियों को मजबूर बनाता है रामदाना, मिलते हैं कई और भी फायदे
ब्रोकली और फूलगोभी
ब्रोकली और फूलगोभी को भी कच्चा नहीं खाना चाहिए. कच्ची ब्रोकली खाने से पेट खराब हो सकता है. ब्रोकली को आपको हमेशा पकाने के बाद खाना चाहिए. अगर आप कच्ची ब्रोकली खाना चाहते हैं तो आपको इसे स्टीम करके खाना चाहिए. फूलगोभी को भी कच्चा नहीं खाना चाहिए.
पालक
पालक के हरे पत्ते स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं. इसमें भरपूर मात्रा में आयरन, कैल्शियम और फाइबर जैसे गुण होते हैं. पालक हमारी हेल्थ के लिए बहुत ही अच्छा होता है लेकिन इसे कच्चा खाना स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है. कच्चा पालक आपको नुकसान पहुंचा सकता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.