डीएनए हिंदीः अयोध्या राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण और उद्घाटन हो गया है. मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है जबकि मंदिर का निर्माण अभी चल रहा है. 22 जनवरी 2024 को मंदिर के गर्भग्रह में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से रोजाना दर्शन के लिए लाखों भक्त पहुंच रहे हैं. रामलला के दर्शन के लिए देशभर से लोग पहुंच रहे हैं. अगर आप अयोध्या (Ayodhya) दर्शन के लिए जाने का प्लान बना रहे हैं तो राम मंदिर के साथ ही इन जगहों पर भी जरूर जाएं. राममंदिर के पास ही कई ऐसी जगहें हैं जहां आप पैदल जा सकते हैं. चलिए आपको इन जगहों के बारे में बताते हैं.
राम मंदिर के पास इन जगहों पर अवश्य जाएं (Must Visit Places Near Ram Mandir)
हनुमान गढ़ी मंदिर
अयोध्या राम मंदिर की यात्रा हनुमान गढ़ी के दर्शन के बिना अधूरी मानी जाती है. अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर राम जन्मभूमि से करीब 1 किलोमीटर दूर है. हनुमान गढ़ी मंदिर सुबह 4 बजे से रात को 10 बजे तक खुलता है.
खुल गया राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, लोगों को ऐसे मिलेगी एंट्री, ऑनलाइन बुक करें टिकट
कनक भवन
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर से करीब 500 से 600 मिटर की दूरी पर कनक भवन मंदिर मौजूद है. ऐसा मान्या है कि कनक भवन श्री राम जी से विवाह के बाद महारानी कैकेयी ने देवी सीता जी को उपहार में दिया गया था. इस मंदिर में माता सीता और तीनों भाइयों की प्रतिमाएं हैं. यह मंदिर सुबह 9 बजे से दोपहर को 11ः30 तक और शाम को 4ः30 से 9ः30 तक खुलता है.
दशरथ महल
राम मंदिर के दर्शन के साथ ही दशरथ महल भी जरूर जाना चाहिए. दशरथ महल राम मंदिर से मात्र 500 मीटर की दूरी पर है. ऐसी मान्यता है कि प्रभु श्रीराम बचपन में अपने भाइयों के साथ इसी महल में खेलते थे. दशरथ महल के खुलने का समय सुबह 6 बजे से 12 बजे तक है और शाम को 5 बजे से 9 बजे तक है.
सरयू घाट
राम मंदिर से करीब 1.5 किलोमीटर पर नया घाट है. थोड़ा आगे जाकर सरयू घाट है. राम मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे हैं तो शाम के समय सरयू घाट जरूर जाएं. सरयू घाट पर शाम 6ः30 पर गंगा आरती होती है. गंगा आरती के बाद सरयू किनारे लाइट व लेजर शो होता है. यह नजारा देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.