Uric Acid का तगड़ा इलाज है ये एक जड़ी-बूटी, जान लें फायदे और इस्तेमाल का तरीका

Written By Aman Maheshwari | Updated: Nov 05, 2024, 08:40 AM IST

Uric Acid

Uric Acid Treatment: हाई यूरिक एसिड के कारण जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या होने लगती है. इसे कंट्रोल करने में आप इस जड़ी-बूटी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Uric Acid Home Remedies: हाई यूरिक एसिड गठिया, जोड़ों में दर्द, सूजन और किडनी स्टोन जैसी समस्या का कारण बन सकता है. शरीर में प्रोटीन की मात्रा अधिक होने पर यूरिक एसिड बढ़ने लगता है. यूरिक एसिड की समस्या से निपटने के लिए दवा के अलावा कुछ देसी उपाय भी कर सकते हैं.

आप गिलोय जड़ी-बूटी से भी यूरिक एसिड कम कर सकते हैं. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. चलिए इसके फायदे और इस्तेमाल के तरीके के बारे में बताते हैं. यह यूरिक एसिड की समस्या को दूर करने के अलावा और भी कई समस्याओं में फायदेमंद साबित हो सकता है.


छठ पूजा व्रत के दौरान डायबिटीज मरीज रखें अपना खास ध्यान, वरना बिगड़ जाएगी सेहत


ऐसे करें गिलोय का इस्तेमाल
गिलोय के पौधे की पत्तियों और तने को आप इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए ताजी पत्तियों और तने को तोड़ लें इसे रातभर पानी में भिगोकर रखें. सुबह इसे पीसकर एक गिलास पानी में उबालें. पानी आधा रह जाने पर गैस बंद कर दें और इसे छानकर पिएं. ऐसा करने से यूरिक एसिड की समस्या से राहत मिलेगी.

इन समस्याओं में भी कारगर है गिलोय


- यह यूरिक एसिड कम करने के साथ ही जोड़ों से दर्द, सूजन और गठिया में राहत के लिए लाभकारी है.
- इसका सेवन करने से किडनी में स्टोन और किडनी के फेल खतरा भी कम होता है.
- गिलोय इम्यूनिटी और पाचन के लिए अच्छा होता है. इसके अलावा यह शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी कारगर है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.