Babies Name: नए और यूनिक नामों में से चुनें बेबी बॉय के लिए बढ़िया सा नाम, यहां देखे लेटेस्‍ट Baby Names List

Written By Aman Maheshwari | Updated: Oct 23, 2023, 10:03 AM IST

Babies Names

New And Unique Name For Baby Boy: बेटे के लिए कोई नया नाम खोज रहे हैं तो यहां दिए गए नामों में से कोई नाम चुन सकते हैं.

डीएनए हिंदीः सभी पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए नया और यूनिक नाम (New And Unique Names List) रखना चाहते हैं. वैसे तो नाम की कई सारी लिस्ट आपको आसानी से मिल जाएंगी. हालांकि यहां से नया और अच्छा सा नाम चुन पाना बहुत ही मुश्किल काम होता है. अगर आप भी बेटे के लिए कोई नया नाम खोज (Popular Baby Names) रहे हैं तो आपके इस काम को हम आसान कर देते हैं. आप यहां इस लिस्ट से कोई नाम (Baby Name List) चुन सकते हैं. यहां पर सभी नए यूनिक और मीनिंगफुल (Meaningful Names For Baby Boy) नाम दिए गए हैं.

बेटे के लिए यहां से चुनें बढ़िया सा नाम (Modern Baby Boy Names)
आद्विक - आद्विक नाम का अर्थ अनोखा होता है. बेटे के लिए यह नाम बहुत ही अच्छा है. आप इस नाम को अपने लाडले के लिए चुन सकते हैं.
रियांश - रियांश नाम बहुत ही नया और यूनिक है. इस नाम का अर्थ सूर्य की किरण या रोशनी होता है. रेयांश नाम बेटे के लिए चुन सकते हैं.
श्रेयांश - यह नाम बहुत ही अच्छा और साथ ही यूनिक भी है. श्रेयांश नाम का अर्थ लकी होता है. यह नाम बेटे के लिए बहुत ही अच्छा है.

यह भी पढे़ं: अपने नन्हें बच्चे के लिए ढूंढ रहे हैं कोई मॉडर्न, ट्रेंडी और मीनिंगफुल नाम तो ये देखें लिस्ट

तेजस - तेजस नाम का अर्थ चमकना होता है .बेटे का नाम आप तेजस रख सकते हैं. यह नाम बहुत ही अच्छा है.
अंशुमान - नए नामों में से कोई नाम चुनना चाहते हैं तो अंशुमान नाम एक बेहतर ऑप्शन है. इस नाम का अर्थ सूरज की किरण होता है. 
इनेश - बेटे के लिए इनेश नाम भी बहुत ही अच्छा है. आप अपने लाडले के लिए इस नाम को चुन सकते हैं.

जियान - इस नाम का अर्थ हमेशा खुश रहने वाला होता है. बेटे के लिए यह नाम भी एक अच्छा ऑप्शन है.
रिधान - रिधान नाम का मतलब खोज करने वाला होता है. बेटे के लिए आप इस नाम को चुन सकते हैं. यह नाम बहुत ही अच्छा है.
मिकुल - यह नाम बेटे के लिए बहुत ही यूनिक है. मिकुल का अर्थ दोस्त या मित्र होता है. आप बेटे के लिए इस नाम को चुन सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.