डीएनए हिंदी: जन्म के बाद जो सबसे पहली पहचान मिलती है. वह नाम की होती है. उसी नाम असर कई बार व्यक्ति के स्वभाव और जीवन पर भी पड़ता है. इसलिए माता पिता बच्चे के जन्म के बाद उसके नाम को लेकर बहुत ही सोच विचार के बाद रखते हैं. नाम रखते समय धर्म, परंपराओं के साथ राशि, कुंडली और तमाम चीजों को ध्यान रखा जाता है. माता पिता ये लेकर परिवार के अन्य सदस्य ऐसा नाम रखना चाहते हैं, जिसका अच्छा अर्थ हो, देवी देवताओं से संबंधीत हो. इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए माताा पिता को संतान का नाम चुनना बड़ा मुश्किल हो जाता है. आप के घर में भी बच्चे ने जन्म लिया है. उसके नाम चुनने को लेकर आप भी परेशान हैं तो हम आपको कुछ टीप्स दे रहे हैं. जिनकी मदद से आप बच्चे के लिए एक खूबसूरत और यूनिक सा नाम बच्चे के लिए चुन सकते हैं.
नाम चुनते समय इन बातों का रखें ध्यान
नाम आसान हो
सबसे पहले यह सोच लें कि आप बच्चे का आम चलन में से कोई एक रखना चाहते हैं या फिर धर्म राशि के अनुसार, भगवान के नामों पर रखना चाहते हैं. इन सबसे अलग कोई अनूठा नाम रखने की इच्छा रखते हैं. यह सोचने के बाद उस दिशा में आगे चलें. बच्चे का यूनिक नाम उसे एक खास होने का एहसास कराएगा. इसके साथ ही आप बच्चे के भाई बहन के से मिलता जुलता नाम भी रख सकते हैं. इससे बच्चा अपने बड़े भाई बहनों से एक खास जुड़ाव महसूस करता है.
नाम का अर्थ होना जरूरी
बच्चे का नाम रखते समय इस बात को जरूर ध्यान में रखें कि जो नाम आप रख रहे हैं. उसका कोई अर्थ निकलता (Name Meaning) हो. बिना अर्थ का नाम कई बार हास्यास्पद और बच्चे पर बुरा प्रभाव भी डाल सकता है. आप पहले के कई नाम उदाहरण के तौर पर देख सकते हैं. उस समय में माता पिता बिना किसी विचार विमर्श के नाम रख लेते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. समय बदलने के साथ ही माता पिता के विचार भी बदल रहे हैं. वह अपने बच्चों के नाम को लेकर काफी सजगता बरततें हैं. परिवार के लोग भी इसे लेकर गंभीर हो गए हैं.
नाम को उच्चारण हो सही
कई बार परिवार में बड़े बुजुर्ग या फिर आपकी बोल चाल किसी भी लोकल भाषा में होती है. ऐसे में अपनी भाषा में बच्चे के नाम का उच्चारण कैसा रहेगा. इसी के बाद उसका नाम रखें. कुछ मामलों में आता है कि बच्चे माता पिता के रखें हुए नाम पर बड़े होकर शर्मिंदगी का एहसास करते हैं. वहीं यूनिक नाम के चक्कर में उच्चारण सही न होने पर अर्थ का अनर्थ हो जाता है. ऐसे में यूनिक नाम रखने के चक्कर में भूलकर भी न पड़े.
अपने साथी से करें बात
नाम को लेकर माता पिता से लेकर लाइफ पार्टनर से जरूर बात करें. उनका भी मत जानें और दोनों मिलकर सहमति बनाएं. क्योंकि एक बार दिया जानें वाला नाम जिंदगी भर तक उसके साथ चलेगा. ऐसे में इस बात का खास ध्यान रखें.
इंटरनेट से ले सकते हैं मदद
बच्चों के नाम को लेकर अपने सभी चीजें क्लियर करने के बाद उसके नाम इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं. इंटरनेट पर तमाम ऐसी साइटें हैं, जिन पर आपको आसानी से बच्चे के शुरुआती अक्षर से लेकर अर्थ के साथ नाम मिल जाएंगे. आपको नाम की महत्वता भी पता चल जाएगी. यहां आप भारतीय भाषाओं के नाम के साथ ही अंग्रेजी समेत दूसरी देशों के नाम भी देख सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.