डीएनए हिंदी: Baby Name Inspired By Lord Ganesha -इस बार गणेश उत्सव 19 सितंबर से शुरू हो रहा है, जिसका समापन 28 सितंबर को होगा. ऐसे में आने वाले 10 दिन भगवान गणेश को समर्पित हैं, इस दौरान विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा आराधना करने से बप्पा सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. ऐसे में गणेश उत्सव (Ganesh Chaturti 2023) के दौरान अगर आपके घर नन्हें मेहमान के आने की उम्मीद है तो भगवान गणेश से प्रेरित ये नाम आप अपने लाडले को दे सकते हैं. ये नाम बहुत ही क्यूट और मॉर्डन हैं. साथ ही ये भगवान के नाम और हिंदू संस्कृति से जुड़े हुए हैं. अगर आप अपने बच्चे का नाम हिंदू संस्कृति पर भगवान गणेश से जुड़ा हुआ रखना चाहते हैं तो ये खास लिस्ट जरूर देखें. ये सभी नाम खूब पसंद किए जाते हैं और कभी ट्रेंड से बाहर नहीं होते हैं.
भगवान गणेश से जुड़े बच्चों के नाम
प्रतीक
एकदंत
अमोघ
लाभ
शुभ
अचूक
अनव
गौरिक
अत्यंत
आथेश
यह भी पढे़ं-चालीसा में हैं कुछ ऐसे नाम जो आपके बच्चे को करते हैं सूट, यहां है लिस्ट
गणेश
आदिदेव
ईश्वर
अद्वैत
अद्वितीय
परम
कवीश
लंबकर्ण
महामति
मनोमय
जीत
मुक्तिदायी
नित्य
उद्दंड
संसार
वरद
तेजस्वी
शक्ति
विश्वक
यश्वसिं
समर्थ
युनय
तत्व
मिलन
अखुग
अखूरथ
अलंपत
शाश्वत
अम्बिकेय
राजा
आयोग
आमोद
इभान
कबीलान
लाविन
परिन
प्रदन्येष
आराध्य
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.